विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 8 की मौत, कई जख्मी

पुलिस से मिली जानकारी के घटना के समय मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी. इस वजह से जब ये हादसा हुआ उस दौरान मची भगदड़ के कारण भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विशाखापत्तनम के मंदिर में बड़ा हदास

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से कई लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है ये मंदिर की ये दीवार चंदनोत्सवम के दौरान गिरी है. इस घटना में अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य चला रही है. 

राहत और बचाव कार्य जारी है...

आखिर हादसा हुआ कैसे? 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में ये हादसा उस समय हुआ जब भक्तों की भीड़ चंदनोत्सवम के लिए इकट्ठा हुई थी. इसी दौरान अचानक 20 फीट की एक दीवार का हिस्सा ढह गया. इससे वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे को लेकर जिले के कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बचाव टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. हादसा किस कारण से हुआ है उसकी भी जांच की जा रही है. 

मंगलवार से ही जमा थी भीड़

बताया जा रहा है कि भगवान के वास्तविक रूप के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंगलवार दोपहर से ही सिंहगिरी में मौजूद थी. इस वजह से जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान मची भगदड़ के कारण ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना में कितने लोग घायल हैं इसका अभी ठीक-ठीक संख्या नहीं बताई गई है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 35 साल बाद रखशंदा को Jammu Police ने वापस Pakistan भेजा, सुनाया दर्द
Topics mentioned in this article