सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता टीनू को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में किया पेश 

पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का फरार आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को हाल ही में फिर से गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गैंगस्टर दीपक टीनू को कोर्ट में पेश किया गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया और रिमांड की मांग की. अदालत ने दीपक को 8 दिन की रिमांड पर भेजा है. इस रिमांड के दौरान अब पुलिस उससे ये पता करने की कोशिश करेगी कि फरारी के दौरान वो कहां-कहां रहा और किस-किस ने उसकी मदद की. इतना ही नहीं जो हैंड ग्रेनेड उसके पास से बरामद किए गए हैं, वो कहां से आए और उसका इस्तेमाल कहां किया जाना था.

पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का फरार आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को हाल ही में फिर से गिरफ्तार किया गया है. टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता है. इससे पुलिस कस्टडी से भागने वाले सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में मदद करने वाली उसकी प्रेमिका को पंजाब पुलिस गिरफ्तार किया था.

आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने ग्रेनेड और 2 ऑटोमेटिक पिस्टल भी जब्त किए थे. जैक और रोहित गोदारा ने इसकी मदद की थी. रोहित गोदारा गैंगस्टर संपत नेहरा का करीबी है और अजरबेजान में है, जबकि जैक यूरोप में है. जैक अनमोल विश्नोई का करीबी है. वहीं, दीपक टीनू कई स्टेट में वारदात कर चुका है.

Advertisement

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी. जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मूसेवाला के शरीर में 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी. ज्यादातर गोलियां मूसेवाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगीं. गोलियां किडनी, लिवर, फेफड़े और रीढ़ की हड्डी में भी लगी हैं. मौत का कारण हेमरेज शॉक बताया गया है.

Advertisement

बिश्‍नोई ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि गोल्‍डी बरार को पता लगा था कि मूसे वाला उसके मैनेजर की मदद कर रहा था जिसके लिंक पिछले साल अगस्‍त में हुई अकाली दल नेता विकी मिड्डूखेड़ा की हत्‍या से थे.

Advertisement

कपिल शर्मा क्यों करते थे नवजोत सिंह सिद्धू को परेशान? क्या है 1990 का क्लीन बोल्ड मामला?

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports