गाम्बिया मामले पर Maiden Pharma को क्लीन चिट, चारों कप सिरप के सैंपल जांच में पास: सूत्र

गाम्बिया में कथित रूप से भारतीय कंपनी Maiden Pharma के कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत के मामले में सरकार की ओर से गठित कमेटी ने जांच पूरी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक जांच से जुड़े अधिकारियों को कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जो गलत हो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बैच की दवाओं के सैंपल चंडीगढ़ लैब को भेजे गए थे.
नई दिल्ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर चेतावनी जारी किए जाने के बाद कफ सिरप (Cough Syrup) बनाने वाली भारतीय दवा कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Maiden Pharmaceuticals Limited) सवालों के घेरे में है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बनाई गई कमेटी ने मेडेन फार्मा को लेकर जांच पूरी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, कफ सिरप के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में रखे गए चारों कंट्रोल्ड सैंपल जांच में पास हुए हैं. जांच से जुड़े अधिकारियों को कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जो गलत हो. 

फार्मोकोलॉजी के प्रमुख डॉक्टर यूके गुप्ता के नेतृत्व में कमेटी ने मेडेन फार्मा से जुड़े मामलों की जांच की. अभी सरकार को रिपोर्ट दिया जाना बाकी है. जब तक रिपोर्ट नहीं आती, कंपनी का प्रोडक्शन बंद रहेगा. 

रिपोर्ट के हिसाब से गाम्बिया सरकार को देंगे जवाब
सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने बताया कि गाम्बिया सरकार की अपनी फाइंडिंग्स हो सकती हैं. लेकिन हमारे यहां कोई गड़बड़ी नहीं मिली. अगर गाम्बिया सरकार से कोई सवाल या कम्युनिकेशन आता है, तो हम अपनी रिपोर्ट के हिसाब से जवाब देंगे.

Advertisement

मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का हुआ था निरीक्षण
बता दें कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद फार्मा कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स और इसके कप सिरप सवालों के घेरे में हैं. कफ सिरप को लेकर विवाद बढ़ने के बाद 1, 3, 6 और 11 अक्टूबर 2022 को मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का स्थानीय निरीक्षण किया गया. उसी बैच की दवाओं के सैंपल चंडीगढ़ लैब को भेजे गए.

Advertisement

WHO ने कप सिरप पर उठाए थे सवाल
इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी भारतीय कंपनियों की सिरप पर सवाल उठाए थे. WHO ने कहा कि मेडेन फार्मास्यूटिकल्स की प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप खराब क्वालिटी वाली हैं. 

Advertisement

गुर्दों की हालत खराब होने से हुई थी बच्चों की मौत
गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत गुर्दों की हालत बेहद खराब हो जाने की वजह से हुई है. बहुत मुमकिन है कि इन सिरप के इस्तेमाल के चलते ही बच्चों की मौत हुई हो. ये प्रोडक्ट अभी सिर्फ गाम्बिया में पाए गए हैं. WHO ने मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट जारी किया था. यह न केवल गाम्बिया जैसे देशों, बल्कि भारत के लिए भी बेहद गंभीर है.

Advertisement

 गाम्बिया मेडिसिन कंट्रोल एजेंसी ने जारी किया था बयान
इसके बाद गाम्बिया मेडिसिन कंट्रोल एजेंसी के प्रतिनिधि टीजन जैलो ने पिछले साल 31 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अभी पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय खांसी की दवाई से बच्चों की किड़नी खराब हुई थी. हम बच्चों की मौत की सही वजह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें:-

कफ सिरप विवाद: मेडेन फार्मा की जांच के लिए बनाई गई कमिटी, फिलहाल प्रोडक्शन पर रोक

Maiden फार्मा की सोनीपत स्थित इकाई में दवा निर्माण पर रोक के आदेश : हरियाणा के मंत्री

गाम्बिया कफ सिरप मामला : भारतीय फार्मा कंपनी Maiden की कुछ दवाएं चार राज्‍यों में गुणवत्‍ता टेस्‍ट में हुई थीं 'फेल'

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Conflict | Indian Army | Operation Sindoor | Jyoti Malhotra | Top News