तिरंगे पर घमासान के बीच महुआ मोइत्रा, रवि किशन, मनोज तिवारी से बात

महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी की सुनकर सोशल स्टेटस में चेंज करना पड़े वह नौबत अभी नहीं आई है. हमारा दिल में तिरंगा है और दिल में रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

यह लोग देश के भी गद्दार हैं, तिरंगे के भी गद्दार हैं: रवि किशन

नई दिल्ली:

तिरंगे को लेकर मचे राजनीतिक घमासान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने NDTV से Exclusive बातचीत की. महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह हमारे और आप सबके लिए गर्व की बात है कि आजादी के 75 साल हो गए हैं. लेकिन आजादी का जो बेसिक मूल है वह तो कहीं खो गया है. अभी हम आजाद हैं, 75 साल पहले क्या था? फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं था, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं था, फ्रीडम टू प्रोटेस्ट नहीं था. अंग्रेजों ने ओर किया क्या था. आज इस भारत में वही चीजें हैं. तो हम आजाद कैसे हुए हैं. अंग्रेज चले गए उनकी जगह बीजेपी आ गई. तो हम आजाद कैसे हैं. 

महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि 20 करोड़ क्यों, 100 करोड़ घरों में तिरंगा लगाएं. यह बीजेपी की संपत्ति नहीं है. यह उनका फ्लैग नहीं है. आज इतने सालों बाद देश में 15 से 20 फ़ीसदी लोग मुंह नहीं खोल सकते हैं. गुलाम की तरह रह रहे हैं, कुछ कह नहीं सकते हैं. आजादी के जो सही मायने हैं, उसके बारे में सोचना चाहिए.  टीएमसी सांसद ने कहा कि बीजेपी की सुनकर सोशल स्टेटस में चेंज करना पड़े वह नौबत अभी नहीं आई है. हमारा दिल में तिरंगा है और दिल में रहेगा. 

अंग्रेजी मानसिकता के साथ देश चलाया:  बीजेपी नेता रवि किशन 

वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी नेता रवि किशन ने कहा कि यह सदन बंद करने जा रहे हैं. यह लोग बता रहे हैं कि हम पहले से ही इस तिरंगे के खिलाफ रहे हैं. देश के खिलाफ रहे हैं. इन लोगों ने अंग्रेजी मानसिकता के साथ इस देश को चलाया है. अब इनका असली चेहरा मुखौटा सबके सामने आ गया है. मोदी जी ने नोच कर इसको दिखा दिया है. 

Advertisement

रवि किशन ने आगे कहा कि देखिए यह लोग देश के भी गद्दार हैं, तिरंगे के भी गद्दार हैं. विपक्षी लोगों ने बता दिया कि आप सही में देश के खिलाफ हैं. यह तिरंगे के खिलाफ है. इनके तुष्टीकरण ने देश को खोखला किया है. देश को बर्बाद किया है. अंग्रेजी मानसिकता के साथ देश चलाते रहें हैं.

Advertisement

सोच नीचे गिर गई है:  बीजेपी नेता मनोज तिवारी

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, देखिए किसी कवि ने लिखा है," तिरंगा है मान, देश का तिरंगा है अभिमान, देश का तिरंगा सम्मान ". देश का राहुल गांधी आज तिरंगे में तुम भाजपा देख रहे हो, तो आप बीजेपी को बहुत बड़ा बना रहे हो. तिरंगा सबका है, आपकी सोच इतने नीचे गिर गई है. 

Advertisement

VIDEO: "हर घर तिरंगा बाइक रैली" में बीजेपी सांसदों ने लिया हिस्सा

Topics mentioned in this article