घूसकांड : महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद का समय मांगा

Mahua Moitra : टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने 31 अक्‍टूबर को एथिक्‍स कमेटी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है. उनका कहना है कि वह 5 नवंबर के बाद ही कमिटी के सामने पेश हो पाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

महुआ का कहना है कि उन्‍हें पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद की तारीख दी जाए

नई दिल्‍ली:

तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने एथिक्‍स कमेटी (Ethics Committee) के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर  (Vinod Kumar Sonkar) को पत्र लिखकर 31 अक्‍टूबर को पेश होने में असमर्थता जताई है. उनका कहना है कि वह 4 नवंबर तक कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त हैं. महुआ का कहना है कि उन्‍हें पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद की तारीख दी जाए. आरोप है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने संसद में प्रश्न पूछने के लिए तृणमूल सांसद को पैसे दिये थे. हालांकि, महुआ ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.  

महुआ ने उठाए सवाल
एथिक्स कमेटी के अध्‍यक्ष ने 7 बजकर 20 मिनट पर मुझे ईमेल किए गए आधिकारिक पत्र से बहुत पहले लाइव टीवी पर मेरे 31/10 समन की घोषणा कर दी. सभी शिकायतें और स्वत: संज्ञान संबंधी हलफनामे भी मीडिया पर जारी किए गए. मैं 4 नवंबर को अपने पूर्व-निर्धारित निर्वाचन क्षेत्र के कार्यक्रमों के समाप्त करने के तुरंत बाद कमेटी के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं. 

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने दिया बीजेपी के नेता रमेश विधूड़ी का उदाहरण
महुआ मोइत्रा ने अपने खत में दुर्गा पूजा से जुड़े कार्यक्रमों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और उसके कुछ दिन बाद तक वह अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगी. इसलिए वह 31 अक्टूबर को पेश नहीं हो सकतीं. उन्होंने बीजेपी के रमेश विधूड़ी का भी जिक्र किया जिन्होंने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रहा है. उन्हें भी संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने के लिए ये कहते हुए समय मांगा था कि वह राजस्थान में पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. 

Advertisement

महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था
महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' के आरोपों के संबंध में वकील जय अनंत देहाद्रई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने बृहस्पतिवार को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए. एथिक्‍स कमेटी के अध्‍यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने पहले ही कहा था कि अगर जरूरत पड़ती है, तो पूछताछ के लिए महुआ मोइत्रा को भी बुलाया जा सकता है. विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मामले में आरोपों से घिरी महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था. 

Advertisement

एथिक्‍स कमेटी ने तृणमूल सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच में गृह और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों से सहायता मांगी है. कमेटी ने महुआ की ट्रैवल डिटेल और लॉगइन का विवरण मंत्रालयों से मांगा है. दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मोइत्रा के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें देहाद्रई द्वारा साझा किये गये दस्तावेजों का उल्लेख किया है। बिरला ने मामले को भाजपा के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति को भेज दिया था।

Advertisement

समिति ने बृहस्पतिवार को वकील जय अनंत देहाद्रई और भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए. सूत्रों ने बताया कि समिति के समक्ष अपने बयान में दुबे ने मोइत्रा अयोग्य ठहराने की पैरवी करते हुए कहा कि यह मामला संसद की गरिमा से जुड़ा है और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट मामला है और यहां तक ​​कि व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने भी कथित तौर पर मोइत्रा को रिश्वत देने का आरोप स्वीकार कर लिया है. निशिकांत दुबे ने अपनी बात के पक्ष 2005 में 11 सांसदों के निष्कासन का हवाला दिया, जो एक स्टिंग ऑपरेशन में संसद में प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत लेते पकड़े गए थे.

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article