महुआ मोइत्रा ED के सामने पेश नहीं हुईं, कहा - चुनाव प्रचार में हैं व्यस्त

महुआ मोइत्रा को केंद्रीय एजेंसी ने पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर पेश नहीं हुईं और नोटिस को स्थगित करने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महुआ मोइत्रा ईडी के सामने नहीं हुई पेश
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को नजरअंदाज करते हुए कहा है कि वह गुरुवार को कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगी. महुआ मोइत्रा को दिल्ली में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया था. महुआ मोइत्रा ने कहा कि मैं दोपहर में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए निकलूंगी. बता दें कि ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए मोइत्रा और दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी किया था.

महुआ ने नोटिस को स्थगित करने की मांग की

TMC की 49 वर्षीय नेता महुआ मोइत्रा को केंद्रीय एजेंसी ने पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर पेश नहीं हुईं और नोटिस को स्थगित करने की मांग की. बता दें कि मोइत्रा को दिसंबर में 'अनैतिक आचरण' के लिए लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.  उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है.

CBI ने भी मारा था छापा

केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी (सीबीआई) ने कथित रूप से पैसे लेकर सवाल पूछने के संबंध में शनिवार को टीएमसी नेता के परिसर पर छापा मारा था. इससे कुछ दिन पहले लोकपाल ने सीबीआई को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया था. मोइत्रा का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article