1 month ago
नई दिल्ली:

महाशिवरात्रि का दिन...यानी महाकुंभ के अंतिम दिन उम्मीद की जा रही है कि संगम तट पर श्रद्धालु एक नया कीर्तिमान बनाएंगे. महाकुंभ में भक्तों का उत्साह चरम पर है. पूरे उत्साह और भक्ति-भाव के साथ लोग संगम नगरी पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं. महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर जन सैलाब उमड़ पड़ा है. भारी तादाद में आए श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ को देखते हुए प्रशासन ने भारी तैयारी कर रखी है. पूरे मेला क्षेत्र को पहले ही नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. प्रयागराज पहुंचने वाली सड़कों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रयागराज की तरफ पहुंचने वाली  रास्तों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

माना जा रहा है कि इस बार स्नान का आंकड़ा 67 करोड़ तक पहुंच सकता है. प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में महाशिवरात्रि के चलते श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ी हुई दिखाई दे रही है. प्रयागराज आने वाले लोग वाराणसी और अयोध्या भी जा रहे हैं. इसी बात को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि वाराणसी आने वाले ...या अयोध्या आने वाले श्रद्धालु बाकी दोनों तीर्थों में भी शामिल हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि लोगों को समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देती है.
 

LIVE UDPATES:

Feb 26, 2025 16:15 (IST)

गोरखपुर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'महाशिवरात्रि' के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा किया।

Feb 26, 2025 16:14 (IST)

मथुरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

Feb 26, 2025 14:52 (IST)

महाकुंभ की सुरक्षा-व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधन बेमिसाल रही : डीजीपी प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान को लेकर यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधन को लेकर अपनी बातें साझा की. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि को प्रयागराज में आयोजित मुख्य स्नान में अनुमानित 82 से 85 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया और इस दौरान कुल श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से अधिक हो चुकी है. 

Feb 26, 2025 13:34 (IST)

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

पावन त्रिवेणी के तट पर 45 दिनों से चल रहे महाकुंभ 2025 के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. संगम और गंगा-यमुना में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं.  

Feb 26, 2025 12:49 (IST)

महाकुंभ : अबतक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर लगाई आस्था की डुबकी

बुधवार दोपहर तक एक करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है, जो महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को दर्शाता है. 

Feb 26, 2025 12:44 (IST)

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा

महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. 

Advertisement
Feb 26, 2025 12:16 (IST)

महाकुंभ मेला क्षेत्र में मेले के आखिरी दिन नाव से गश्त लगा रही पुलिस

प्रयागराज: आज मेले के अंतिम दिन महाकुंभ क्षेत्र में पुलिस नाव से लगा रही गश्त. तैयारियों पर रख रही नजर. 

Feb 26, 2025 11:11 (IST)

महाकुंभ के आखिरी स्नान पर भी की गई पुष्प वर्षा

महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं पर भी की गई पुष्प वर्षा. 

Advertisement
Feb 26, 2025 10:34 (IST)

महाकुंभ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मेला आज, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा. 

Feb 26, 2025 10:18 (IST)

महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने बच्चों को बांटी चॉकलेट

महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने बच्चों को चॉकलेट बांटी. 

Advertisement
Feb 26, 2025 09:56 (IST)

महाकुंंभ में लंदन से आई श्रद्धालु ने कहा यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है...

प्रयागराज : लंदन से आई एक श्रद्धालु ने कहा, "... मुझे बहुत खुशी और शांति महसूस हो रही है. आप भीड़ के माहौल को महसूस कर सकते हैं, और यह अद्भुत है. आज हर कोई जश्न मना रहा है. यह हर दूसरे दिन की तुलना में अधिक खास लग रहा है, जितना मैं अब तक यहां आई हूं... मुझे पता था कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है. यह इतना महत्वपूर्ण है... लोग बहुत स्वागत करने वाले और मिलनसार हैं, मैं संस्कृति और हर रोज होने वाले समारोहों के महत्व के बारे में बहुत सी बातें सीख रहा हूं. मुझे यह देखना भी अच्छा लगता है कि लोग गंगा से पानी इकट्ठा करके अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए घर ले जाते हैं जो यहां नहीं आ सके. यह सुंदर है... मुझे सोशल मीडिया और अपने दोस्तों से महाकुंभ के बारे में पता चला था."

Feb 26, 2025 09:23 (IST)

महाकुंभ : आज 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा सकते हैं संगम में आस्था की डुबकी

महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान जताया गया है. 

Advertisement
Feb 26, 2025 08:45 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाशिवरात्रि पर लोगों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं. मेरी प्रार्थना है कि हम सब पर देवाधिदेव महादेव की कृपा बनी रहे तथा हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.' 

Feb 26, 2025 07:47 (IST)

महाकुंभ का आज आखिरी दिन, महा शिवरात्रि पर आधी रात से स्नान करने संगम पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रयागराज के एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने कहा, "कोई भी इस अवसर को खोना नहीं चाहता. प्रयागराज शहर के लोग भी बड़ी संख्या में इस स्नान में भाग ले रहे हैं. यही कारण है कि आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हमारी योजनाओं की वजह से बहुत सुविधाजनक तरीके से लोगों का आना-जाना हो रहा है और महाशिवरात्रि पर इस अवसर का हिस्सा बनकर सभी खुश हैं. लोग बड़ी संख्या में महाकुंभ क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों में भी जा रहे हैं... आज तक 65 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है..."

Feb 26, 2025 07:25 (IST)

महाकुंभ : सीएम योगी सुबह 4 बजे से स्थिति का ले रहे जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 4 बजे से अपने घर में बनें मॉनिटरिंग रूम से महाकुंभ के इंतजामों पर नजर रखे हुए हैं. वह लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यहां आपको ये भी बता दें कि आज महाशिवरात्रि के स्नान के साथ महाकुंभ समाप्त हो जाएगा. 

Feb 26, 2025 06:32 (IST)

महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षाकर्मी पैदल गश्त कर रहे हैं

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षाकर्मी पैदल गश्त कर रहे हैं. 

Feb 26, 2025 06:24 (IST)

महाकुंभ : महाशिवरात्रि पर महाकुंभ पहुंची एक श्रद्धालु ने कहा - 'मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती...'

प्रयागराज: महाकुंभ में आई एक श्रद्धालु ने कहा, "मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती... हम यहां बहुत उत्साह के साथ आए हैं... हम यहां इसलिए आए हैं क्योंकि यह महाकुंभ 2025 का आखिरी दिन है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है..."

Feb 26, 2025 05:46 (IST)

त्रिवेणी संगम से ड्रोन वीडियो

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु पावन स्नान के लिए महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है.  

Feb 26, 2025 05:27 (IST)

महाकुंभ2025 के आखिरी दिन का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है.

Feb 26, 2025 05:05 (IST)

महाशिवरात्री के अवसर पर पूजा करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

Feb 26, 2025 05:04 (IST)

महाकुंभ : श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ पार

महाशिवरात्रि  से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ पार कर गई है. 

Feb 26, 2025 04:55 (IST)

महाशिवरात्रि के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त त्रिवेणी संगम की ओर जा रहे हैं

Feb 26, 2025 04:54 (IST)

श्रद्धालुओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी महाशिवरात्रि की बधाई

CM योगी ने एक्स पोस्ट में लिखा,  'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. 

Feb 26, 2025 04:46 (IST)

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Feb 26, 2025 02:56 (IST)

मुख्यमंत्री सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं.

महाशिवरात्रि पर सुचारू स्नान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं.

Feb 26, 2025 01:21 (IST)

महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम

महाकुंभ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बदले नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है. अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम चार बजे से पूरे मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है.

Feb 26, 2025 00:11 (IST)

महाकुंभ-2025 : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंतिम स्नान पर्व

प्रयागराज में महाकुंभ-2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, अखाड़ों की दिव्यता और संतों के आशीर्वाद ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंतिम स्नान पर्व के साथ महाकुंभ संपन्न हो जाएगा. 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ में 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Congress CWC Meeting | Bengal Teachers Scam Update | Waqf Bill | Trump Tariff | US
Topics mentioned in this article