राणा दंपति की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें, दोनों की जमानत रद्द करने की अर्जी देगी महाराष्ट्र सरकार, यह है वजह

सरकारी वकील के मुताबिक दोनों की मीडिया बयान की क्लिप देखने के बाद अदालत की अवमानना का मामला साफ दिखता है. दोनों का बयान जमानत के लिए लगाई गई शर्तों का साफ उल्लंघन है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा (फाइल फोटो)

मुंबई:

भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार की गईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की मुश्किलें फिर से बढ़ सकतीं हैं. दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कोर्ट जाएगी और उनकी जमानत रद्द करने के लिए अर्जी देगी. विशेष सरकारी वकील प्रदीप घरत ने रविवार को NDTV को इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक दोनों की मीडिया बयान की क्लिप देखने के बाद अदालत की अवमानना का मामला साफ दिखता है. दोनों का बयान जमानत के लिए लगाई गई शर्तों का साफ उल्लंघन है.

सत्र न्यायालय में वकील देंगे अर्जी

जानकारी के अनुसार सोमवार को विशेष सरकारी वकील सत्र न्यायालय में जमानत रद्द करने की अर्जी देंगे. गौरतलब है कि अदालत ने जमानत देते समय केस के संबंध में दंपति के मीडिया से बात नहीं करने की शर्त भी लगाई है. इसके अतिरिक्त अन्य कई शर्त रखे गए हैं, जिनका दंपति को पालन करने को कहा गया है.

कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वे पुलिस की पूछताछ में सहयोग करेंगे. साथ ही गवाहों के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. वहीं, पुलिस के बुलाने पर वो बिना किसी किन्तु-परंतु के हाजिर होंगे. लेकिन रविवार को अस्पताल से छूटने के बाद निर्दलीय सांसद ने मीडिया से बातचीत की.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम और हनुमान का नाम लेने की वजह से उद्धव सरकार ने उनके साथ जो व्यवहार किया, उसका जवाब उन्हें जनता देगी. लेकिन अगर राम का नाम लेना अपराध है तो सरकार मुझे 14 सालों के लिए जेल में डाल दे. इस कारण 14 दिन क्या, मैं साल जेल में रहने को तैयार हूं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें -

तजिंदर बग्गा को राहत, HC ने पंजाब सरकार से कहा- 'अगली सुनवाई तक न हो कोई दंडात्मक कार्रवाई'

"UP में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए, दोबारा न लगने पाएं" : CM योगी की चेतावनी

Video: केजरीवाल मेरे बेटे से डरते हैं, AAP में शामिल कराना चाहते थे : तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता बोले

Advertisement