दिवाली की रात सड़क पर पटाखा जला रहा था शख्स, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

दिवाली के दिन लोग जश्न मना रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने शख्स को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं, जहां एक तेज रफ्तार कार ने दिवाली मना रहे 35 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. यह भयावह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर पटाखे फोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उस व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.पीड़ित की पहचान सोहम पटेल के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर की तलाश कर रही है.

दिल्ली में कार चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
इधर राजधानी दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट का एक वीडियो सामने आया है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार के बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी लटके हुए हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है. घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है.  

जब उस कार को रोकने का इशारा किया गया तो पहले कार रुकी लेकिन बाद में कार ड्राइवर उन्हें टक्कर मारकर स्पीड से भागने लगा. दोनों पुलिसकर्मी बचाव के लिए कार के बोनट पर लटक गए. और कार सवार उन्हें 20 मीटर तक घसीटता चला गया. पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.कार वसन्त कुंज के रहने वाले जय भगवान के नाम रजिस्टर्ड है.

ये भी पढ़ें-:

महाराष्‍ट्र के नंदुरबार में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्‍कर, 5 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Gautam Adani In Mahakumbh: गौतम अदाणी ने अपनी 'महाकुंभ यात्रा' के दौरान लेटे हनुमान जी के किए दर्शन
Topics mentioned in this article