महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे और नाना पटोले ने गठबंधन के कार्यक्रम समेत शरद-अजित मुलाकात पर की चर्चा

नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हमें एक समझ रहे हैं और कार्यकर्ताओं में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. महा विकास आघाडी एकजुट है तथा सभी का रुख बिल्कुल शुरुआत में ही स्पष्ट हो जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई:

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस' (इंडिया) की यहां 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली बैठक के सिलसिले में रविवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने गठबंधन के कार्यक्रम समेत शरद पवार और अजित के बीच हुई मुलाकात को लेकर चर्चा की.
पटोले ने कहा कि पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई बैठक को लेकर महा विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं में फैले भ्रम के मुद्दे पर भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा हुई.

पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महाराष्ट्र के लोग हमें एक समझ रहे हैं और कार्यकर्ताओं में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. महा विकास आघाडी एकजुट है तथा सभी का रुख बिल्कुल शुरुआत में ही स्पष्ट हो जाना चाहिए.'' कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा महा विकास आघाडी के घटक दल हैं.

दिन में शनिवार को अजित पवार के साथ पुणे में ‘गुप्त' बैठक के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा था, ‘‘मैं आपको एक तथ्य बताना चाहता हूं कि वह मेरा भतीजा है. अपने भतीजे से मिलने में क्या गलत है? यदि परिवार का वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के दूसरे सदस्य से मिलना चाहता है तो इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.'' समझा जाता है कि राकांपा अध्यक्ष और अजित पवार एक व्यवसायी के घर पर मिले थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines April17: National Herald Case | Bihar Elections | Robert Vadra |Kunal Kamra | Tejashwi
Topics mentioned in this article