महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव हारने पर उड़ाया एनसीपी का मजाक 

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एनसीपी विदर्भ में भी ‘‘दुकान बंद’’ कर लेगी क्योंकि उसका वहां जनाधार नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस और एनसीपी ने 1999 और 2014 के बीच राज्य पर शासन किया था
मुंबई:

महाराष्ट्र में तीन दलों की महा विकास अघाड़ी सरकार के गठबंधन के दलों के बीच सियासी खींचतान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामले में कांग्रेस महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने एनसीपी पर निशाना साधा है.कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने हाल में पंढरपुर विधानसभा (Pandharpur Assembly) उपचुनाव नहीं जीत पाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का मजाक उड़ाया. पटोले ने कहा कि एनसीपी विदर्भ में भी ‘‘दुकान बंद'' कर लेगी क्योंकि उसका वहां जनाधार नहीं है.

कांग्रेस,  एनसीपी एवं शिवसेना (Shiv Sena) की राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार है. भाजपा से शिवसेना के नाता तोड़ लेने के बाद इन तीनों दलों ने मिलकर 2019 में सरकार बनायी थी. कांग्रेस और एनसीपी ने 1999 और 2014 के बीच राज्य पर शासन किया था.

नाना पटोले ने फिर मारी 'पलटी', बोले-विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेंगे या नहीं, कांग्रेस पार्टी तय करेगी

यहां से करीब 740 किलोमीटर दूर वर्धा में कांग्रेस की एक बैठक में पटोले ने कहा, ‘‘ शीर्ष एनसीपी  नेतृत्व (हाल के विधानसभा उपचुनाव में) पंढरपुर विधानसभा सीट बचाए रखने में असमर्थ रहा. उसे विदर्भ में दुकान बंद करने में कितना वक्त लगेगा.'' पटोले ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी इसलिए की क्योंकि शरद पवार नीत दल का विदर्भ में जनाधार नहीं है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में Ambassador वाले बाबा ! | News Headquarter
Topics mentioned in this article