महाराष्ट्र: ठाणे में बहुमंजिला इमारत की निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से सात श्रमिकों की मौत

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट की है. प्रथम दृष्टया लिफ्ट के गिरने की वजह इसकी सहायक केबल में से एक केबल का टूटना माना जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख ने कहा कि फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लिफ्ट की केबल में खराबी कैसे आई.
ठाणे :

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बालकुम इलाके में रविवार शाम एक 40 मंजिला इमारत की निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से कम से कम सात श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह लिफ्ट 40वीं मंजिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर पी-तीन (पार्किंग क्षेत्र में तीन स्तरीय भूमिगत) में जा गिरी. उन्होंने बताया कि जिस इमारत में घटना हुई वह घोड़बंदर रोड पर स्थित है. 

उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट की है. प्रथम दृष्टया लिफ्ट के गिरने की वजह इसकी सहायक केबल में से एक केबल का टूटना माना जा रहा है. 

सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और भूमिगत पार्किंग से श्रमिकों को बाहर निकाला. 

Advertisement

तडवी ने कहा, ‘‘फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि लिफ्ट की केबल में खराबी कैसे आई.''

मृतक मजदूरों की पहचान महेंद्र चौपाल (32), रूपेश कुमार दास (21), हारुन शेख (47), मिथलेश (35) और कारीदास (38) के रूप में की गई है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि मरने वाले एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र : पर्याप्‍त बारिश नहीं होने से बढ़ी परेशानी, किसान ने खुद बर्बाद की अपनी फसल
* महाराष्‍ट्र में बढ़ रही मराठा आंदोलन की आग, आज औरंगाबाद, हिंगोली, सतारा, नांदेड़ में बंद
* महाराष्‍ट्र : बीड में बाल विवाह के खिलाफ एक्‍शन में प्रशासन, इस साल 160 मामलों को रोका

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Weather Update | 2006 Mumbai Local Train Blast Case | Parliament Monsoon Session