भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया
मुंबई:
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए मजदूरों को ले जा रहे वाहन के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी .प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास समृद्धि महामार्ग पर एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं.
बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया. इसके कारण इसमें सवार 16 मजदूर दब गए. हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी के 5 ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. (संजय जाधव का इनपुट)
Featured Video Of The Day
मेरी इवांस हिंदी फ़िल्मों में काम करने वाली पहले ऑस्ट्रेलियन : Louis Gauff | Cinema | Australia