महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 16620 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

अकेले मुंबई में संक्रमण (Mumbai Covid Tally) के 1962 नए मरीज मिले हैं जबकि 7 की मौत हुई है. राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Maharashtra Coronavirus Updates: राज्य में 50 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,861 हो गई
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आता दिख रहा है. राज्य में (Maharashtra Covid Tally) रविवार को संक्रमण के 16620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं जबकि 50 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं अकेले मुंबई में संक्रमण (Mumbai Covid Tally) के 1962 नए मरीज मिले हैं जबकि 7 की मौत हुई है. राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,861 हो गई. राज्य में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया.

हमें सख्त लॉकडाउन के लिए बाध्य न करें, इसे अंतिम चेतावनी मानें: उद्धव ठाकरे

विभाग के मुताबिक, राज्य में 8,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,34,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.21 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.28 फीसदी है. विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल 1,26,231 मरीज उपचाराधीन हैं. रविवार को 1,08,381 नमूनों की जांच की गई. सामने आए नए मामलों में मुंबई के 1963 मामले, पुणे के 1780, औरंगाबाद के 752, नांदेड़ के 351, पिंपरी-चिंचवाड के 806, अमरावती के 209 और नागपुर के 1,979 मामले शामिल हैं.

वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 1156 केंद्रों पर 1.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद 13 मार्च तक राज्य के कुल 28,19,888 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है. 

Advertisement

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा कोविड-19 के नए मरीज, 24 घंटों में 407 केस

पूरे देश की अगर बात करें तो भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. रविवार को 25,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार को 24,882 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,320 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई. वहीं, एक दिन यानी बीते 24 घंटे में संक्रमण से 161 और लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में अब तक 1,58,607 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. 20 दिसंबर के बाद आज करीब तीन महीने बाद कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले दर्ज किए गए थे. (इनपुट भाषा से...)

Advertisement
महाराष्ट्र: COVID केस बढ़ने पर CM उद्धव की चेतावनी, लॉकडाउन के लिए बाध्य न करें

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं