महाराष्‍ट्र : पर्याप्‍त बारिश नहीं होने से बढ़ी परेशानी, किसान ने खुद बर्बाद की अपनी फसल 

किसान एकनाथ कोठुळे ने कहा कि किसानों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. कई लोगों के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है. नेता केवल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, किसानों पर सरकार का ध्यान नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बारिश नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. (प्रतीकात्‍मक)
मुंबई:

महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. पानी नहीं होने का असर किसानों की फसल पर पड़ा है. अहमदनगर के साथ ही मराठवाड़ा में ऐसे कई इलाके हैं, जहां मॉनसून के कमजोर होने का असर खेतों पर साफ दिखने लगा है. पौधे सूख रहे हैं. खेत और जानवरों के लिए पानी मौजूद नहीं है. कई इलाकों में अभी से ही टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है. बहुत से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. यही कारण है कि अहमदनगर के एक किसान ने अपनी सोयाबीन की फसल को खुद ही बर्बाद कर दिया. 

डोंगररण इलाके में रहने वाले अन्नासाहेब मते ने गुस्से में सोयाबीन की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया. पहले जून महीने में इन्होंने सोयाबीन की फसल लगाई थी, तब भी बारिश सही से नहीं होने का असर फसल पर पड़ा था, दूसरी बार अब उन्होंने खुद ट्रैक्टर से फसल को खत्म कर दिया. चार एकड़ के खेत में इन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. अन्नासाहेब मते ने कहा कि बारिश नहीं होने से फसल बरबाद हो गई है. करीब एक महीने से बारिश नहीं हुई है. डेढ़ लाख खर्च करने के बावजूद कुछ नहीं मिला. 

वहीं किसान सुशीलाबाई तिडके ने कहा कि किसानों का जीवन खेत पर ही निर्भर रहता है. ना बारिश है ना पानी. अगर दोबारा खेती करनी है तो भी पानी नहीं है. सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए. 

Advertisement

वहीं किसान एकनाथ कोठुळे ने कहा कि किसानों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. कई लोगों के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है. नेता केवल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, किसानों पर सरकार का ध्यान नहीं है. 

Advertisement

पिछले साल की तुलना में बांधों में कम पानी 
महाराष्ट्र के आंकड़ों पर नजर डालें तो कई ऐसे बांध हैं, जहां पर पानी की बहुत किल्लत है. जल विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल महाराष्ट्र के बांधों में जहां 84.67 फीसदी पानी मौजूद था, जबकि इस साल इन बांधों में 64.77 फीसदी पानी मौजूद है. औरंगाबाद इलाके में आने वाले बांधों में जहां पिछले साल 4 सितंबर तक 86.16 फीसदी पानी मौजूद था तो वहीं इस साल इन बांधों में केवल 37.19 फीसदी पानी मौजूद है. 

Advertisement

जल्‍द खेतों का सर्वेक्षण शुरू करेगी सरकार 
सरकार अब अलर्ट मोड पर है. सरकार ने पीने के पानी और जानवरों के पानी और चारे को प्राथमिकता देने का आदेश दिया है. अहमदनगर के कृषि अधिकारी सुधाकर बोराले ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अहमदनगर में 50 फीसदी से कम बारिश हुई है. उन्‍होंने कहा कि अब किसानों को हो रहे नुकसान से उन्हें राहत दिलाने के लिए हम जल्द ही उनके खेतों का सर्वेक्षण भी करने वाले हैं. 

Advertisement

अहमदनगर में 60 टैंकरों का इस्‍तेमाल 
अहमदनगर के कलेक्‍टर सीताराम सलीमठ ने कहा कि पानी की कमी है, करीब 60 टैंकरों का इस्तेमाल अहमदनगर जिले में हो रहा है. जानवरों और इंसानों के लिए कहीं पानी की कमी ना हो, इसके लिए काम किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र में बढ़ रही मराठा आंदोलन की आग, आज औरंगाबाद, हिंगोली, सतारा, नांदेड़ में बंद
* महाराष्‍ट्र : बीड में बाल विवाह के खिलाफ एक्‍शन में प्रशासन, इस साल 160 मामलों को रोका
* महाराष्‍ट्र : बकरी और कबूतर चुराने के आरोप में दलित युवकों को उल्‍टा लटकाकर लाठियों से पीटा

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
US Elections: भारत के मामलों में Kamala Harris ज्यादा दखल देंगी या Donald Trump? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article