महाराष्ट्र: पालघर में फिर से साधु हत्याकांड होने से बचा, पुलिस ने दिखाई सतर्कता

गांव में अफवाह फैल गई कि साधु के वेश में बच्चे चोर आए हैं. अफवाह फैलते ही लोगों ने बिना देरी किए दोनों साधुओं को घेर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दोनों साधुओं को पुलिस ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया.
पालघर:

पुलिस की सतर्कता के चलते महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक और साधु हत्याकांड होने से बच गया. पालघर जिले के वानगांव पुलिस थाने के चंद्रनगर गांव में दो साधु भिक्षा मांगने के लिए आए थे. इस दौरान गांव में अफवाह फैल गई कि साधु के वेश में बच्चे चोर आए हैं. अफवाह फैलते ही लोगों ने बिना देरी किए दोनों साधुओं को घेर लिया. लेकिन भीड़ कुछ बुरा कर पाती इससे पहले ही पुलिस को खबर लग गई. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गांववालों को समझाया और दोनों साधुओं को सुरक्षित वहां से निकाल लिया.

जिले के एसपी बालासाहेब पाटिल ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले  6 महीने से जनसंवाद अभियान चल रहा है. जिसके तहत एक पुलिस को एक गांव की जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें गांव वालों के संपर्क में रहकर संवाद बनाए रखने को कहा गया है. इतना ही नहीं इसके लिए पुलिस और गांववालों का अलग व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया हैं. जिसके जरिए इनमें संवाद बना रहता है. इसी वजह से कल समय रहते साधुओं के पकड़े जाने की सूचना पुलिस को मिल पाई.  पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और दोनों साधुओं को बचा लिया.

गौरतलब है दो साल पहले लॉकडाउन के दौरान इसी तरह की एक घटना देखने को मिली थी. अफवाह के चलते पालघर में गांववालों ने दो साधुओं को बुरी तरह से मारा था. जिसके कारण साधुओं की मौत हो गई थी.

Advertisement

शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
-- इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने
Topics mentioned in this article