महाराष्ट्र : मां ने छह बच्चों की कुएं में फेंककर की हत्या, ससुराल वालों के झगड़े से थी परेशान

रायगढ़ के एसपी अशोक दूधे के मुताबिक- मां का नाम रूना चिखुरी साहनी है. 30 साल की मां के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.  इस दिल दहलाने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक मां ने अपने छह बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या की
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) से सटे रायगढ़ जिले के महाड में एक महिला ने अपने ही 6 बच्चों को कुएं में फेंक कर हत्या कर दी. महिला ने खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन तब तक लोगों की नजर पड़ गई. महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन सभी छह बच्चों की मौत हो गई.

रायगढ़ के एसपी अशोक दूधे के मुताबिक- मां का नाम रूना चिखुरी साहनी है. 30 साल की मां के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि 30 वर्षीय महिला ने अपने पति के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के बाद यह कदम उठाया. इस दिल दहलाने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध है.


'मेरी मां की हालत गंभीर है, उन्हें कुछ मत बताना', नेपाल में लापता विमान में सवार महिला की बहन ने कहा


ये VIDEO भी देखें-  धूप, धूल और शोर के बीच कैसे डटे रहते हैं सड़क के ये सिपाही, देखिए परिमल कुमार की ये रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Axiom-4 Mission | शुभांशु शुक्ला को लेकर बड़ी खबर, 14 जुलाई को हो सकती है शुभांशु की वापसी
Topics mentioned in this article