महाराष्ट्र के MLC ने फर्जी खबर फैलाने के लिए पूनम पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

सत्यजीत ताम्बे ने कहा, “सर्विकल कैंसर से एक प्रभावशाली व्यक्ति/मॉडल की मौत की खबर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का माध्यम नहीं हो सकती.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूनम पांडे ने शनिवार को बताया कि वह जीवित है. (फाइल)
मुंबई :

महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य सत्यजीत ताम्बे (Demands action against Poonam Pandey) ने शनिवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाने के लिए मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. निर्दलीय विधान पार्षद ताम्बे ने कहा कि पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए ताकि वह उन लोगों के लिए एक उदाहरण बन सकें जो खुद के प्रचार के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं. 

सर्वाइकल कैंसर से पांडे की मृत्यु की खबर आने और सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ने के एक दिन बाद 32 साल की अभिनेत्री ने शनिवार को घोषणा की कि वह जीवित है और बीमारी के बारे में 'गंभीर जागरूकता' फैलाने के लिए फर्जी खबर प्रकाशित की गई थी. ‘पीटीआई-भाषा' ने अपनी किसी भी खबर में पांडे के निधन की पुष्टि नहीं की थी.

ताम्बे ने एक बयान में कहा, “उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने गलत या भ्रामक जानकारी दी या प्रकाशित कराई.”

कैंसर से पीड़ित लोगों का मजाक बनाया : ताम्‍बे 

ताम्बे ने कहा, “सर्विकल कैंसर से एक प्रभावशाली व्यक्ति/मॉडल की मौत की खबर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का माध्यम नहीं हो सकती.”

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने जागरूकता बढ़ाने के बजाय कैंसर से पीड़ित लोगों का मजाक बनाया. 

ये भी पढ़ें :

* मौत मजाक नहीं, मैंने कैंसर की वजह से अपनी मां को खोया है...पूनम पांडे की फेक न्यूज पर भड़के उनके दोस्त
* इतने करोड़ की मालकिन हैं कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे, संपत्ति है कई सुपरस्टार्स से भी ज्यादा, जानकर रह जाएंगे हैरान
* पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर के बाद कंगना रनौत ने किया ये काम, मौत की खबर पर किया था पोस्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द