महाराष्ट्र : विधायक योगेश कदम की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

जानकारी के मुताबिक विधायक योगेश कदम जब खेड़ से मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे, तभी कशेड़ी घाट के पोलादपुर के पास चोलाई में पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र के विधायक योगेश कदम की कार का पोलादपुर के कशेड़ी घाट के पास एक्सीडेंट हो गया है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के विधायक योगेश कदम की कार का पोलादपुर के कशेड़ी घाट के पास एक्सीडेंट हो गया है. हादसा कल रात करीब 11:00 बजे हुआ. विधायक योगेश कदम सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं. उसे चोलाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, विधायक योगेश कदम जब खेड़ से मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे, तभी कशेड़ी घाट के पोलादपुर के पास चोलाई में पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद टैंकर पलट गया और चालक फरार हो गया. पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-

अमेरिकी स्कूल में 6 साल के बच्चे ने टीचर को मारी गोली, पुलिस ने कहा- "...हादसा नहीं था"

जहरीली हवा में सांस ले रही है दिल्ली : कैंसर पैदा करने वाला पीएम 2.5 आपातकालीन स्तर पर

"ये चले दावोस में बर्फ उड़ाने और योगी ने... " : सामना ने शिंदे-फडणवीस पर यूं साधा निशाना

Featured Video Of The Day
Caste Census और Reservation बढ़ाने का नारा Congress के काम आएगा? | NDTV Election Cafe | BJP