महाराष्ट्र : मंत्री से 5 करोड़ वसूल करने के लिए धमका रही थी साली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि महिला ने साल 2021 में मंत्री पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था. लेकिन बाद में उसने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र : सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे की साली को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई:

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे की साली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. मंत्री के साली को एक्सटॉर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. खुद धनंजय मुंडे की शिकायत पर उनकी साली रेणु शर्मा को गिरफ्तार किया गया . इसके बाद उन्हें 23 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोप है कि रेणु शर्मा धनंज मुंडे पर 5 करोड़ रुपया, दुकान और एक फोन देने के लिए धमका रही थीं.

बता दें कि रेणु शर्मा ने साल 2021 में धनंजय मुंडे पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था. लेकिन बाद में उसने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. 

धनंजय मुंडे ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ की थी. इसके बाद वो एनसीपी से जुड़ गए. साल 2014 में उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया गया. फिर उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन अपनी चचेरी बहन और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा से चुनाव हार गए. साल 2019 में बीड की परली सीट से उनका मुक़ाबला फिर एक बार पंकजा मुंडे से हुआ और इस बार उन्होंने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें-

असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाया जाएगा

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में थमे बुलडोज़र, आज होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : 10 बड़ी बातें

दिल्‍ली: स्‍थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्‍या, घर के सामने मिला खून से सना शव 

ये भी देखें-देश प्रदेश: महाराष्‍ट्र में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्‍ट की भरमार, साइबर सेल कार्रवाई में जुटी

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article