महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने दिन में अपना काम दिनचर्या के अनुसार किया. शाम को जब वह यहां अपने निजी आवास पर थे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सूत्रों ने कहा कि मुंडे की अब तक की जांच रिपोर्ट सामान्य रही है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को मंगलवार को ‘‘स्ट्रोक'' आने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने दिन में अपना काम दिनचर्या के अनुसार किया. शाम को जब वह यहां अपने निजी आवास पर थे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.''

सूत्रों ने कहा कि मुंडे की अब तक की जांच रिपोर्ट सामान्य रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुंडे से अस्पताल में मुलाकात की. आपको बता दें कि धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. मुंडे उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के खासे करीबी माने जाते हैं. धनंजय मुंडे, दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं.

ये भी पढ़ें: वायुसेना का गरूड़ कमांडो 'देवदूत' बना, हवा में लटक रही ट्रॉली में रातभर रूक कर बच्चों को ढांढस बंधाया

धनंजय मुंडे ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ की थी. इसके बाद वो एनसीपी से जुड़ गए. साल 2014 में उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया गया. फिर उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन अपनी चचेरी बहन और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा से चुनाव हार गए. साल 2019 में बीड की परली सीट से उनका मुक़ाबला फिर एक बार पंकजा मुंडे से हुआ और इस बार उन्होंने जीत दर्ज की.

VIDEO: रूस-यूक्रेन युद्ध: क्‍या केमिकल हमले की तैयारी में रूस? यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने जताई चिंता

Featured Video Of The Day
Caught On Camera: Delhi में Traffic Police को कार चालक ने 20 मीटर तक घसीटा...
Topics mentioned in this article