महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अनिल परब के घर पर ED का छापा

बता दें कि हाल ही में अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने सीबीआई (CBI) को मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ शिकायत दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अनिल परब के ठिकानों पर ED की रेड..

मुंबई:

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के नेता अनिल परब (Anil Parab) से जुड़े मुंबई और पुणे स्थित सात ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे हैं. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है. ये छापे पुणे, मुंबई और दपोली में मारे गए हैं.जांच एजेंसी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग की आपराधिक धाराओं के तहत शिवसेना नेता के खिलाफ एक नया मामला दर्ज करने के बाद, पुणे, मुंबई और दापोली में परब के आवास सहित सात स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. अनिल परब से पूर्व मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है.

बता दें कि हाल ही में अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने सीबीआई (CBI) को मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ शिकायत दी थी. नवनीत राणा का आरोप है कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. नवनीत राणा के मुताबिक उनकी शिकाएत सीबीआई ने ले ली है. नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि उन्हें मुंबई के एक थाने में अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. नवनीत राणा के लोकसभा की विशेषाधिकार समिति को अपनी शिकायत देने पर समिति ने उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था.

ये VIDEO भी देखें- यासीन मलिक को महात्‍मा गांधी भी आए याद, जानिए जांच की इनसाइड स्‍टोरी

Topics mentioned in this article