मुंबई के नालासोपारा में भीषण आग लगने से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, नालासोपारा पूर्व में धानिव बाग की पार्किंग में रात में भीषण आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कैमिकल से भरे ट्रक में विस्फोट होने से ये घटना घटी है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया है.
इस घटना में पार्किंग में खड़ी 7 से 8 गाड़ियां जल गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इस घटना से किसी की जान नहीं गई, मगर आर्थिक नुकसान जरूर हुआ.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही केमिकल से भरे ट्रक में आग लगी, भीषण विस्फोट हो गया. इस धमाके से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर के इलाके के मकानों और बंगलों पर असर पड़ा है. आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं.
भीषण धमाके की आवाज सुनने के बाद लोग आधी रात को सड़क पर निकल आए थे. स्थानीय नगरसेवक पंकज पाटिल ने तुरंत वसई विरार नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बुलाया और एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 63 लाख की इलेक्ट्रिक कार बीच सड़क में धू-धू कर जलने लगी! वीडियो वायरल, देखें