महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर (Loudspeaker Issue) को लेकर मचे बवाल मामले में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) एक्शन में है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के कुल 150 कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र के नासिक जिले में "सांप्रदायिक तनाव" पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लोगों से आग्रह किया था कि वे जहां लाउडस्पीकर पर 'अजान' सुने तो वहां हनुमान चालीसा बजाएं. वहीं पुणे, ठाणे और नासिक शहरों सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की गई.
इंस्पेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस बीजी शेखर पाटिल ने कहा कि नासिक में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में अब तक 150 मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अपना उग्र तेवर जारी रखते हुए बुधवार को कहा कि जब तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर ‘शांत' नहीं होते, उनके पार्टी कार्यकर्ता भी तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाना जारी रखेंगे. इस बीच, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का नेतृत्व करने वाली शिवसेना ने कहा कि राज्य की सभी मस्जिदों ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति ली है.
राज ठाकरे के मंगलवार के आह्वान पर मनसे कार्यकर्ताओं ने सुबह मुंबई के चारकोप में एक मस्जिद के निकट हनुमान चालीसा बजाया, जबकि अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने के लिए नासिक और पनवेल में कई प्राथमिकियां दर्ज की गई और गिरफ्तारियां भी हुईं. मनसे अध्यक्ष के आह्वान के परिणामों से आशंकित होकर मुंबई और निकटवर्ती शहरों में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे.
ये भी पढ़ें-
Russia से India ने की 'भारी छूट' की मांग, सस्ते तेल की राह में भी हैं कई मुश्किलें...
क्या Covovax 12 साल से ऊपर के उम्र के हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध है? अदार पूनावाला ने दिया जवाब
सेना को जल्द मिलेगी नई बुलेटप्रूफ जैकेट, आतंकियों के हाथ लगे अमेरिकी बुलेट्स का करेगी सामना
ये भी देखें-पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले PM मोदी, रूस-यूक्रेन जंग के बीच अहम मुलाकात