Maharashtra Nikay Chunav Result Live: महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. शनिवार को 288 शहरी निकायों (288 नगर परिषद और 42 नगर पंचायत) में मतदान हुआ था. उनके नतीजे आज आएंगे. ये चुनाव केवल स्थानीय प्रशासन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें आने वाले नगर निगम और विधानसभा चुनावों की सियासी बुनियाद के तौर पर देखा जा रहा है.
Maharashtra Nikay Chunav Result Live-
उरण नगर परिषद के मतगणना केंद्र पर हंगामा
नवी मुंबई के उरण नगर परिषद के मतगणना केंद्र में रविवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति कथित रूप से ब्रेकफास्ट कॉन्ट्रैक्टर बनकर स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर पहुंच गया. मतगणना शुरू होने से पहले किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर कड़ी रोक के बावजूद इस घटना ने विपक्षी दलों में नाराज़गी पैदा कर दी है.
महाविकास अघाड़ी ने जताई कड़ी आपत्ति
महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल उठाया कि जब काउंटिंग शुरू होने से पहले किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है, तो यह व्यक्ति स्ट्रॉन्ग रूम तक कैसे पहुंच गया?
NCP (Sharad Pawar) की उम्मीदवार भावना घनेकर ने मौके पर मौजूद तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि इस तरह की लापरवाही मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
कई मायनों में अहम है ये चुनाव
महाराष्ट्र के इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), शिवसेना (शिंदे गुट), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और कई जगहों पर मजबूत स्थानीय उम्मीदवार मैदान में हैं. कई नगर परिषदों में मुकाबला सीधे पार्टी बनाम पार्टी नहीं बल्कि स्थानीय प्रभावशाली नेताओं के बीच भी है, जो किसी न किसी पार्टी के समर्थन से या फिर निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ जगहों पर महायुति की ताकत का परीक्षण हो रहा है तो कहीं महाविकास आघाड़ी यह साबित करने की कोशिश में है कि शहरी मतदाता अभी भी उसके साथ खड़ा है. वहीं एमएनएस जैसी पार्टी भी शहरी इलाकों में अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए इन चुनावों को अहम मान रही है.
मतगणना से पहले ही महाराष्ट्र में तीन सीटों पर बीजेपी की निर्विरोध जीत
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ी बढ़त मिली है. नगर परिषद की दो सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं. इनमें धुले जिले की दोंडाइचा-वरवड़े नगर परिषद और जलगांव जिले की जामनेर नगर परिषद की सीट शामिल हैं.
इसके अलावा, नगर पंचायत चुनाव में भी सोलापुर जिले की उनगार नगर पंचायत सीट पर भाजपा को निर्विरोध जीत हासिल हुई है.
मतदाताओं और प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद ये सीटें बिना मतदान के भाजपा के खाते में चली गईं.
विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल
ये चुनाव नगर परिषद और नगर पंचायत जैसे स्थानीय निकायों के लिए हुआ है, लेकिन इनका राजनीतिक महत्व राज्य की बड़ी राजनीति से कहीं अधिक जुड़ा हुआ है. महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव हमेशा से यह तय करते रहे हैं कि जमीनी स्तर पर किस पार्टी या गठबंधन की पकड़ मजबूत है. नगर परिषद और नगर पंचायतें शहरी प्रशासन की सबसे निचली लेकिन सबसे प्रभावशाली इकाइयां होती हैं, जहां पानी, सड़क, साफ-सफाई, स्थानीय विकास, बाजार, स्कूल और अस्पताल जैसे सीधे जनहित के मुद्दों पर फैसले लिए जाते हैं. यही वजह है कि इन चुनावों को आमतौर पर विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल माना जाता है.
सुबह 10 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. कुल 288 सीटों में से 246 नगर परिषद/नगर पंचायत के लिए मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इन चुनावों को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है, क्योंकि कई जगहों पर महायुति (भाजपा–शिवसेना–एनसीपी अजित पवार गुट) के भीतर ही विरोधाभास साफ नजर आए थे. कई सीटों पर सीधे मुकाबले शिवसेना और भाजपा के बीच देखने को मिले.
महाराष्ट्र की राजनीति में अहम मोड़ जैसे नतीजे
नगर परिषद चुनावों के नतीजे इसलिए भी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि राज्य में नगर निगम चुनाव जनवरी 2026 में होने जा रहे हैं. हाल ही में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महायुति के घटकों के बीच मनमुटाव उभरकर सामने आया था, जिसके कारण कई जगहों पर मित्रदल आमने‑सामने दिखाई दिए.
सहयोगी दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा है चुनाव
कुछ जगहों पर भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है.














