महाराष्ट्र : गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर बोले संजय राउत- सबका इस्तीफा लेते रहे तो सरकार चलाना मुश्किल होगा

संजय राउत बोले, पूर्व पुलिस कमिश्नर ने लेटर बम के आरोपों पर अनिल देशमुख जी ने भी कहा है कि उसकी जांच होनी चाहिए. अगर सरकार जांच के लिए तैयार है तो बार-बार इस्तीफे की बात क्यों हो रही है?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिवसेना नेता संजय राउत.
मुंबई:

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के लेटर के बाद पैदा हुए विवाद के बीच गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर शिवेसना नेता संजय राउत का बयान आया है. संजय राउत ने कहा कि अगर NCP प्रमुख शरद पवार ने यह तय किया है कि अनिल देशमुख के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उसमें तथ्य नहीं है तो उस पर जांच होनी चाहिए. अगर सब का इस्तीफा हम लेते रहेंगे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा. 

साथ ही उन्होंने कहा कि, पूर्व पुलिस कमिश्नर ने लेटर बम के आरोपों पर अनिल देशमुख जी ने भी कहा है कि उसकी जांच होनी चाहिए. अगर सरकार जांच के लिए तैयार है तो बार-बार इस्तीफे की बात क्यों हो रही है? आरोप इस देश के कई नेताओं पर लगते रहे हैं, अगर सबका इस्तीफा लें तो सरकार चलना मुश्किल होता है. महा विकास अघाड़ी की तीन पार्टियों में क्या तय हुआ है कुछ अगर तय हुआ है, कुछ फैसला हुआ है तो इस बारे  में निर्णय का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री के पास है और वह कैबिनेट के मंच पर लिया जाएगा. 

महाराष्ट्र लेटर विवाद पर बोले जूलियो रिबेरो- "बहुत ही ट्रिकी और पॉलिटिकल मामला है, मैं नहीं करूंगा जांच"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामना में जो हमने कहा है वह शत प्रतिशत सही है. इस प्रकार से मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के कंधे पर बंदूक रखकर काम किया जा रहा है. महा विकास अघाड़ी का बाल भी बाका नहीं होगा.

Advertisement

Video : अनिल देशमुख के इस्तीफे की अटकलों पर महाराष्ट्र में सियासी वार पलटवार का दौर तेज

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article