महाराष्ट्र : खंजिदार ने नहीं दिया फायर का टेंडर तो दमकल अधिकारी ने बुरी तरह पीटा

एकनाथ मांजरेकर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 1 मई को हल्दी के कार्यक्रम के दौरान जब वह खाना खा रहे थे तब पाटिल ने उनके साथ मार-पीट की.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

महाराष्ट्र के भायंदर पश्चिम के राई गांव में मौजूद बालचन्द नगर सोसायटी के खजिंदार को मनपा के दमकल विभाग के अधिकारी ने सिर्फ इसलिए पीट कर जख्मी कर दिया क्योंकि उसने अपनी सोसायटी के फायर का टेंडर दमकल विभाग के अधिकारी को नहीं दिया था. दमकल अधिकारी सदानंद पाटिल द्वारा की गई पिटाई में एकनाथ मांजरेकर गंभीर रूप से घायल हो गया. 

एकनाथ मांजरेकर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 1 मई को हल्दी के कार्यक्रम के दौरान जब वह खाना खा रहे थे तब पाटिल ने उनके साथ मार-पीट की. पाटिल ने दारू के नशे में मांजरेकर का इस कदर बेरहमी से पीटा की उनके पैर की हड्डी दो जगह से टूट गई. 

जख़्मी मांजरेकर का इलाज भायंदर के आर्थोमेड अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में भायंदर पुलिस ने आरोपी दमकल विभाग के अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 506, 504 के तहत मामला दर्ज आगे की जांच में जुट गई हैं.

Featured Video Of The Day
Bengal Violence: Mamata Banerjee का BJP-RSS पर 'दुष्प्रचार' फैलाने का आरोप, बंगाल में बढ़ता तनाव
Topics mentioned in this article