महाराष्ट्र अब विदेशी निवेश के लिए पसंदीदा स्थान है: मुख्यमंत्री शिंदे

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दावोस बैठक (2023 में) में हस्ताक्षरित 85 प्रतिशत समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का सफल क्रियान्वयन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विभिन्न देशों के निवेश के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य विभिन्न देशों से निवेश के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है और यह राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल को दर्शाता है. शिंद ने नए साल का आगाज यहां आधी रात को एक रक्त दान शिविर में हिस्सा लेकर किया. शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान और मुंबई में जारी गहन सफाई अभियान के सकारात्मक प्रभाव पर भी बात की.

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दावोस बैठक (2023 में) में हस्ताक्षरित 85 प्रतिशत समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का सफल क्रियान्वयन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विभिन्न देशों के निवेश के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है.''

शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से उनकी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से 20,000 से अधिक लोगों को 165 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की गई, जबकि पहले केवल दो से तीन करोड़ रुपये की मदद की जाती थी.

मुख्यमंत्री शिंदे ने स्वच्छ, हरित और स्वस्थ मुंबई के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar