महाराष्ट्र में श्रद्धा वालकर के गृहनगर में हुई अंतरधार्मिक शादी का रिसेप्शन रद्द

एक समाचार चैनल के संपादक ने रिसेप्शन के आमंत्रण की एक तस्वीर ट्वीट की और हैशटैग 'लवजिहाद' और 'एक्टऑफ टेररिज्म' का इस्तेमाल करते हुए इसे श्रद्धा वालकर हत्याकांड से जोड़ दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
श्रद्धा वालकर और उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला वसई के रहने वाले थे (फ़ाइल फोटो).
मुंबई:

श्रद्धा वालकर की हत्या के मद्देनजर महाराष्ट्र के वसई शहर में स्थानीय संगठनों के विरोध के बाद एक नवविवाहित हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी का रिसेप्शन रद्द कर दिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में महरौली में 27 साल की श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी गई थी. वह पालघर जिले के वसई शहर की रहने वाली थी. एक समाचार चैनल के संपादक ने शुक्रवार की सुबह स्वागत समारोह के आमंत्रण की एक तस्वीर ट्वीट की और हैशटैग 'लवजिहाद' और 'आतंकवादी कृत्य' का इस्तेमाल करते हुए इसे वालकर हत्याकांड से जोड़ दिया.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नवविवाहित हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी का रिसेप्शन रविवार शाम को वसई पश्चिम क्षेत्र के एक सभागार में होना था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि संपादक के ट्वीट के वायरल होने के बाद वसई में स्थानीय हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने हॉल के मालिक को फोन किया और क्षेत्र में शांति के लिए इस कार्यक्रम को रद्द करने को कहा.

पुलिस ने कहा कि दंपति के परिवार के लोग शनिवार को मानिकपुर पुलिस थाने आए और बताया कि रिसेप्शन के आयोजन को फिलहाल टाल दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि 29 वर्षीय महिला हिंदू है जबकि उसका पति एक मुस्लिम है और दोनों पिछले 11 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों परिवारों के सदस्यों ने उनके रिश्ते का समर्थन किया है और इस जोड़े ने 17 नवंबर को एक अदालत में एक अंतरधार्मिक पंजीकृत विवाह किया.

गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?