महाराष्‍ट्र : बीयर की घटती बिक्री से सरकार चिंतित, अध्‍ययन के लिए गठित की समिति

बीयर उद्योग के माध्यम से राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए एक अध्ययन समूह के गठन का मुद्दा काफी समय से सरकार के पास विचाराधीन था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सरकार की ओर से गठित समिति अन्य राज्यों की बीयर नीतियों का भी अध्ययन करेगी. (प्रतीकात्‍मक)
मुंबई:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बीयर की कम होती बिक्री और उसके कारण घटते राजस्‍व ने राज्‍य सरकार को चिंता में डाल दिया है. यही कारण है कि सरकार ने बीयर उद्योग के माध्यम से राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए अध्‍ययन करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (राज्य उत्पाद शुल्क) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. यह समिति राजस्‍व बढ़ाने को लेकर सुझाव देगी. सरकार ने समिति से एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. 

राज्य सरकार के मुताबिक, बीयर पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद बीयर की बिक्री कम हो रही है. बीयर की बिक्री का ग्राफ गिर रहा है और परिणामस्वरूप सरकारी राजस्व भी घट रहा है. 

बीयर उद्योग से जुड़े एक प्रतिनिधि ने सरकार को बीयर उद्योग के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया है. उन्‍होंने सरकार को बताया कि बीयर पर उत्पाद शुल्क की दर अल्कोहल की मात्रा के आधार पर तुलना करने पर अन्य शराबों की तुलना में अधिक है. बीयर की कीमत उपभोक्ताओं को आकर्षित नहीं करती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि दूसरे राज्यों में बीयर पर उत्पाद शुल्क की दर में कटौती के बाद राजस्व के मामले में अन्य राज्यों को फायदा हुआ है. 

Advertisement

बीयर उद्योग के माध्यम से राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए एक अध्ययन समूह के गठन का मुद्दा काफी समय से सरकार के पास विचाराधीन था. 

Advertisement

महाराष्‍ट्र सरकार ने बीयर उद्योग के माध्यम से राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए अध्ययन करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (राज्य उत्पाद शुल्क) की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है. अतिरिक्‍त आयुक्‍त राज्‍य उत्‍पाद शुल्‍क को इसका सदस्‍य सचिव बनाया गया है. वहीं राज्‍य उत्‍पाद शुल्‍क आयुक्‍त, उप सचिव (राज्य उत्पाद शुल्क), ऑल इंडिया ब्रुअरीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि सदस्‍य होंगे. 

Advertisement

समिति अल्‍कोहल के आधार पर बीयर पर उत्पाद शुल्क की वर्तमान दर के साथ मूल्य-आधारित पद्धति का अध्ययन करेगी. साथ ही समिति का उद्देश्‍य बीयर पर उत्पाद शुल्क में पिछली वृद्धि और राजस्व संतुलन पर इसके प्रभाव का अध्ययन करना और तदनुसार किए जाने वाले सुधारों के लिए सिफारिशें करना शामिल है.  इसके साथ ही समिति अन्य राज्यों की बीयर नीतियों का अध्ययन करेगी और राजस्व वृद्धि के अनुरूप सिफारिशें करेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* मुंबई के बोरिवली में 8 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 3 जख्मी
* बम की सूचना पर दिल्ली जाने वाले विमान ने मुंबई में की आपात लैंडिंग, यात्री गिरफ्तार
* ठाणे स्टेशन पर लंबी लाइन में इंतज़ार करते दिखे लोग, वायरल Video देख भड़के लोग, मुंबई को लेकर कही ये बात

Featured Video Of The Day
Holi 2025: Jaisalmer में सेना के जवानों ने रंग-गुलाल उड़ाकर मनाई होली, देखें BSF जवानों का वीडियो
Topics mentioned in this article