डिप्‍टी CM अजित पवार के सोशल मीडिया अकाउंट पर 6 करोड़ खर्च करेगी महाराष्‍ट्र सरकार, BJP ने की आलोचना

बीजेपी प्रवक्‍ता राम कदम ने एक बयान में कहा, महाराष्‍ट्र सरकार के पास वैक्‍सीनेशन के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन खुद की वाह-वाह के लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजित पवार के सोशल मीडिया अकाउंट पर 6 करोड़ रु. खर्च करने की बीजेपी ने आलोचना की है
मुंंबई:

महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके विभाग के कामों की जानकारी आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए साल 2021-2022 के लिए करीब 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके लिए बाहरी कंपनी को ठेका देने का फैसला भी किया गया है. विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के इस काल में जहां एक तरफ इलाज और वैक्‍सीन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार पैसों का रोना रो रही है, वहीं दूसरी तरफ एक मंत्री के प्रचार-प्रसार के लिए 6 करोड़ खर्च कर रही है?

प्रवासी मजदूरों को लेकर SC ने जताई चिंता, कहा- 'मदद के लिए दिए गए आदेशों पर कोई काम नहीं हुआ'

बीजेपी प्रवक्‍ता राम कदम ने एक बयान में कहा, 'उप मुख्‍यमंत्री के सोशल मीडिया के लिए महाराष्‍ट्र सरकार 6 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. क्या प्राथमिकता है, सरकार के पास वैक्‍सीनेशन के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन खुद की वाह-वाह के लिए हैं. गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में इस समय शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में महाविकास आघाड़ी सरकार सत्‍ता में है, इस सरकार में शिवसेना के अलावा राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी सहयोगी के रोल में हैं. 60 साल के उद्धव के नेतृत्‍व में यह सरकार ने नवंबर, 2019 से सत्‍ता पर है.

Advertisement

कोविड-19: कैसे पहनें सही और सुरक्ष‍ित तरीके से मास्क, जानें..

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ
Topics mentioned in this article