महाराष्ट्र सरकार शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये क्यों लौटा रही है?

महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी शाहरुख खान को यह पैसा देंगे, आइए जानते हैं क्यों सरकार की तरफ से यह रकम बॉलीवुड स्टार को दी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये वापस करेगी, जिसका उन्होंने समुद्र के निकट स्थित अपने बंगले ‘मन्नत' के पट्टे को बदलने के लिए अतिरिक्त भुगतान किया था. उपनगरीय कलेक्टर सतीश बागल ने शनिवार को कहा कि 2019 में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बांद्रा में विरासत संपत्ति के पट्टे को ‘श्रेणी 1 पूर्ण स्वामित्व' में बदल दिया और इसके लिए सरकार को अतिरिक्त भुगतान किया.

उन्होंने कहा कि जमा की गई रकम का हिसाब लगाने में त्रुटि का पता चलने के बाद खान ने राजस्व प्राधिकरण के समक्ष धन वापसी के लिए आवेदन दायर किया, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में मंजूरी दे दी गई. अभिनेता ने अतिरिक्त राशि के रूप में कथित तौर 25 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया था, लेकिन अधिकारियों ने फिलहाल इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें:-

राफेल की गरज से डेयरडेविल्स के करतब तक... दुनिया ने कर्तव्य पथ पर देखा भारतीय सेना का शौर्य

Featured Video Of The Day
India ने F-16 गिराये, US ने मुहर लगाई! Operation Sindoor पर WORLD EXCLUSIVE Report | Kachehri
Topics mentioned in this article