अमित शाह के घर पर हुई महायुति की मीटिंग, फडणवीस-शिंदे और अजित पवार के साथ CM के नाम पर चर्चा

महाराष्ट्र के नए CM का नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के घर पर देर रात में मीटिंग हुई. इसमें देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे मौजूद थे. डिप्टी CM के लिए दादा भूसे और शंभू राज देसाई का नाम सामने आया है. जल्द ही नई सरकार के गठन को लेकर ऐलान किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री महायुति से कौन होगा? इसे लेकर तस्वीर अब जल्द ही साफ हो जाएगी. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के घर पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार मौजूद थे. CM की रेस में फडणवीस का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछली सरकार की तरह नई सरकार में भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. इसके लिए शिवसेना (शिंदे गुट) से दादा भूसे और NCP (अजित पवार) गुट से शंभू राज देसाई के नाम की चर्चा है. अभी फाइनल डिसीजन सामने आना बाकी है. बताया जाता है कि सीएम के नाम की घोषणा क की जाएगी.

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में हुई बैठक 

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे थे. 

पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका साफ कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. यह 'लाडला भाई' दिल्ली आ चुका है और 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है. हर बात पर बैठक होगी."

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को मुख्यमंत्री पद की भरपाई के लिए तीन बड़े विभागों सहित कैबिनेट में 12 सीटें दे सकती है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में दादा भूसे और शंभू राज देसाई को डिप्टी CM बनाया जा सकता है.

Advertisement

सूत्रों ने यह भी बताया कि महायुति गठबंधन में तीसरी पार्टी अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को कैबिनेट में 9 सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. बीजेपी आधी सीटें अपने पास रखेगी.

Advertisement

शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन...ये तीन मंत्रालय एकनाथ शिंदे गुट को मिल सकते हैं. नया मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और दो उपमुख्यमंत्रियों, शिवसेना और NCP से हो सकते हैं.

Advertisement

2 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाने की स्थिति में दो दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है. इस शपथ ग्रहण समारोह का इस्तेमाल महायुति अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के रूप में करेगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. इस समारोह का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जा सकता है. 

CM पद पर फडणवीस की दावेदारी कितनी मजबूत?

सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद पर देखना चाहती है. क्योंकि इस चुनाव में फडणवीस एक मजबूत नेता के तौर पर उभरकर आए हैं. फडणवीस के कद और पार्टी के प्रति उनकी वफादारी को देखते हुए RSS सीएम पद के लिए उनका समर्थन भी किया है. चुनाव में फडणवीस के चेहरे के कारण ही बीजेपी को लोगों का सपोर्ट मिला था.

चुनाव में BJP ने जीती 132 सीटें

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की है. BJP ने अकेले 132 सीटें जीती. शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटें पाई हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी ने 46 सीटों पर जीत हासिल की. उद्धव गुट ने 20 और शरद पवार गुट को 10 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस के हाथ में सिर्फ 16 सीटें आईं.

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?
Topics mentioned in this article