Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म, TV शूटिंग पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा घोषित ‘ब्रेक द चेन’ (Break the Chain) आदेश के तहत राज्यभर में बुधवार रात आठ बजे से एक मई सुबह सात बजे तक दिशानिर्देश प्रभाव में रहेंगे. वर्तमान आदेश से उन शूटिंगों पर रोक लग गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से 15 दिनों तक धारा 144 लागू.
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों पर रोक लगाने से जुड़े दिशानिर्देशों के तहत बुधवार शाम से राज्य में फिल्मों, टीवी सीरियलों एवं विज्ञापनों की शूटिंग स्थगित रहेगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) द्वारा घोषित ‘ब्रेक द चेन' (Break the Chain) आदेश के तहत राज्यभर में बुधवार रात आठ बजे से एक मई सुबह सात बजे तक दिशानिर्देश प्रभाव में रहेंगे. वर्तमान आदेश से उन शूटिंगों पर रोक लग गयी है जो बार-बार कोविड जांच और भीड़ वाले दृश्यों से बचने जैसे एहतियातों के साथ चल रही थीं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार का फैसला एक ‘बड़े झटके' के तौर पर आया है.

महाराष्ट्र में कोरोना से मार्च की तुलना में अप्रैल के 12 दिनों में 33 प्रतिशत ज्यादा मौतें

तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हमें काम करने देना चाहिए. फिल्म एवं टीवी शूटिंग पूर्ण एहतियात, सभी सरकारी निर्देशों के अनुपालन के साथ की जाती है. लेकिन शूटिंग पर पूर्ण रोक झटका है. हम मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की योजना बना रहे हैं जिसमें हम उनसे शूटिंग की अनुमति देने का अनुरोध करेंगे.'' उनके अनुसार मेगास्टार अमिताभ बच्चन की ‘गुडबाय', शाहरूख खान की ‘पठान' और सलमान खान की ‘टाईगर 3' समेत कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग प्रभावित होगी.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त पाबंदियां लगाई गईं, जानिए किन चीजों की होगी इजाजत...

इंडियन फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल की टीवी एवं वेब विंग के अध्यक्ष जे डी मजेठिया ने कहा कि संगठन आदेश का पालन करेगा लेकिन वह मुख्यंमत्री से फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह करेगा.

Advertisement

Video : सिटी सेंटर : महाराष्ट्र में लॉकडाउन नहीं, लेकिन सख्त कदम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE