सना मलिक vs फहाद अहमद LIVE: अणुशक्ति नगर सीट से NCP उम्मीदवार ने स्वरा भास्कर के पति को पछाड़ा

Maharashtra Election Results: एनसीपी के नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक का मुकाबला एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार फहद अहमद से हुआ

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने पहला चुनाव लड़ा.
मुंबई:

Maharashtra Assembly Election Results: महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकबला रोचक रहा है. इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां मुकाबला एनसीपी बनाम एनसीपी है. एक तरफ शरद पवार की एनसीपी (एसपी) है, तो दूसरी तरफ अजित पवार की एनसीपी. राष्ट्रवादी कांग्रेस के इन दो धड़ों के बीच मुकाबला उस सीट पर हुआ है जो एनसीपी का गढ़ रही है.  इस बार यहां से एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने अपनी बेटी सना मलिक को चुनावी मैदान में उतारा है. सना मलिक का यह पहला चुनाव है. वहीं कभी नवाब मलिक की पार्टी के बॉस रहे शरद पवार ने एनसीपी (एसपी) से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को उम्मीदवार बनाया है. स्वरा भास्कर ने अपने पति के लिए जोरदार प्रचार भी किया था लेकिन अब इस सीट पर सना मलिक अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और तीन हजार से अधिक वोटों के साथ आगे चल रही हैं. जानिए इस सीट का हर रुझान और नतीजा...

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टीकौन आगे
MVA55
NDA226
OTH7
पार्टीउम्मीदवाररुझान नतीजे
एनसीपी (एसपी)फहद अहमद आगे
एनसीपीसना मलिकपीछे

सना मलिक के सामने पहले चुनाव में ही पिता नवाब मलिक की राजनीतिक विरासत को बचाने की चुनौती आ गई. नवाब मलिक अणुशक्ति नगर से दो बार विधायक रह चुके हैं. वे इस बार भी इसी सीट से लड़ना चाहते थे लेकिन बीजेपी की ओर से उन्हें हरी झंडी न मिलने पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम आगे कर दिया. नवाब मलिक ने इस बार मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ा है. 

भले ही सना मलिक पहला चुनाव लड़ रही हैं लेकिन आम लोगो में उनकी छवि एक परिपक्व नेता की है. जबकि फहाद अहमद के साथ ऐसा नहीं है. उन्हें स्वरा भास्कर के पति के रूप में ही पहचाना जाता है. यदि मतदाता ने बदलाव की इच्छा के साथ मताधिकार का उपयोग किया होगा तब भी उनके सामने दो समान विकल्प रहे होंगे. दोनों नए प्रत्याशी हैं, लेकिन पार्टी वही है, बस गुट अलग-अलग हैं. 

Advertisement

अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र मुंबई दक्षिण-मध्य का हिस्सा है. इस क्षेत्र में नवाब मलिक का अच्छा जनाधार है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: बंपर जीत की और NDA , 175 सीटों पर लड़ी BJP ने कैसे बदला गेम?