NCP शरद पवार या अजित पवार की? आमने-सामने के मुकाबले में जनता ने किसे चुना, रुझानों में कई सीटों पर अजित पवार के उम्मदीवार आगे

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है. 149 सीट पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी 125 सीट जीतने की ओर अग्रसर है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर भाजपा नीत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन राज्य की 288 सीट में से 231 सीट जीतने की ओर अग्रसर है. जबकि कांग्रेस-शिवसेना (उबाठा), राकांपा (एसपी) गठबंधन को सिर्फ 51 सीट पर ही जीत मिलने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव में शरद पवार और अजित पवार का सब कुछ दांव पर लग गया है.
मुंबई:

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति आगे चल रही है. 41 सीटों पर शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) की पार्टी के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है. शुरुआती रुझानों में इन सीटों में से अधिकतर सीट पर अजित पवार के उम्मीदवारों आगे चल रहे हैं. इन 41 सीटों पर जीत-हार से ही ये भी तय होगा कि असली एनसीपी (NCP) जनता की नजरों में कौन है और किसे जनता ने अपना नेता माना और किसे खारिज कर दिया. 17 सीटों पर इन दोनों के बीच मुकाबला बहुत टाइट है. देखिए, कौन बाजी मार रहा...

विधानसभा सीटएनसीपी शरद पवारएनसीपी अजित पवारकौन आगे-कौन पीछे
इस्लामपुरजयंत पाटिलनिशिकांत भोसले पाटिलजयंत पाटिल आगे
काटोलसलील देशमुखअनिल देशमुखअनिल देशमुख आगे
परलीराजेसाहेब देशमुखधनंजय मुंडेधनंजय मुंडे आगे
बीडसंदीप क्षीरसागरडॉ. योगेश क्षीरसागरयोगेश क्षीरसागर आगे
मुंब्रा-कलवाजितेंद्र आव्हाडनजीब मुल्लाजितेंद्र आव्हाड आगे
इंदापुरहर्षवर्धन पाटीलदत्तात्रय भरनादत्तात्रय भरना आगे
माजलगांवमोहन जगतापप्रकाश सोलंकेमोहन जगताप आगे
आष्टीशेख मेहबूबबालासाहब आजबे
अहमदपुरविनायकराव पाटीलबाबासाहेब पाटिलदोनों पार्टियां पीछे
उदगीरसुधाकर भालेरावसंजय बनसोडेसंजय बनसोडे आगे
अहेरीभाग्यश्री अत्रामधर्मराव बाबा अत्राम बाबा अत्राम आगे
बारामतीयुगेंद्र पवारअजित पवारअजित पवार आगे
कोपरगांवसंदीप वर्पे आशुतोष कालेआशुतोष काले आगे
हडपसरप्रशांत जगतापचेतन तुपे
कागलसमरजित घाटगेहसन मुश्रीफहसन मुश्रीफ आगे
तासगांवकवठेमहाकालरोहित पाटीलरोहित पाटील आगे
चिपलुणप्रशांत यादवशेखर निकम प्रशांत यादव आगे
इन विधानसभा सीटों पर भी शरद और अजित गुट में मुकाबलाकौन जीता
बसमथ
फलटन
येवला
सिन्नार
ढिंडोरी
शाहपुर
जुन्नार
अंबेगांव
शिरुर
पिंपरी
श्रीवर्धन
वडगांव शेरी
अकोले
अहमदनगर शहर
माधा
मोहोल
वाई
चांदगड़
महानकाल
तुमसर
पुसद
पारनेर
अणुशक्तिनगर
सिंदखेड राजा

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टीकिसके खाते कितनी सीट/रुझान
MVA51
NDA231
OTH11
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?