शरद पवार को झटका देने की तैयारी में बीजेपी, एकनाथ खडसे की घर वापसी तय : सूत्र

बता दें कि एकनाथ खडसे पर मंत्री रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें फडणवीस सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था.  बीजेपी छोड़ते वक्त देवेंद्र फडणवीस पर खडसे ने काफी गंभीर आरोप लगाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एकनाथ खडसे की बीजेपी में वापसी तय मानी जा रही है.. (फाइल फोटो)

Maharashtra BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा के शरद पवार के गुट के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ( Eknath Khadse) की चार साल बाद  बीजेपी में वापसी तय मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका देने की तैयारी मानी जा रही है. सूत्र बताते हैं कि एकनाथ खडसे BJP में वापसी करेंगे. बीजेपी चाहती है एकनाथ खडसे बिना शर्त बीजेपी में वापसी करें. हालांकि उनकी बहू रक्षा खडसे को BJP ने महाराष्ट्र की रावेर सीट से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है.

एकनाथ खडसे पर मंत्री रहते हुए लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

बता दें कि एकनाथ खडसे पर मंत्री रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें फडणवीस सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था.  बीजेपी छोड़ते वक्त देवेंद्र फडणवीस पर खडसे ने काफी गंभीर आरोप लगाए थे. जब से चुनाव आयोग ने फैसला लिया कि राकांपा अजित पवार की है वे तभी से लाइमलाइट से दूर चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने उनके आने को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन अभी घोषणा नहीं की है.

बहू रक्षा खडसे ने दिया था ये बयान

बहू रक्षा खडसे ने भी कहा था कि पिछले कुछ दिनों में कई बड़े लोग बीजेपी में शामिल हुए. हमारी और सबकी इच्छा है कि एकनाथ खड़से बीजेपी में शामिल हों, भले ही एकनाथ खडसे का बीजेपी में आना वरिष्ठ स्तर का फैसला है, लेकिन एकनाथ खड़से के मन में क्या है, ये सब कुछ होने के बाद ही हमारे सामने आएगा.

Advertisement

बीजेपी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाले खडसे की वापसी होगी दिलचस्प

गौरतलब है कि एक बार एकनाथ खडसे भी उनकी बीजेपी में वापसी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे बीजेपी ने प्रताड़ित किया है, इसलिए मैं दोबारा बीजेपी में शामिल होने की सोचूंगा भी नहीं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एकनाथ खडसे क्या करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Delhi में Pakistan Embassy के बाहर प्रदर्शन | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article