महाराष्ट्र : नशे में धुत ड्राइवर की कार ने महिला को कुचला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह विवाद तब समय शुरू हुआ नशे में धुत्त इन पर्यटकों को लॉज में कमरे देने से मना कर दिया गया. इसके बाद मारपीट की घटना हुई और पर्यटकों ने वहां से भागने के क्रम में एक महिला को अपनी कार से रौंद दिया, जिसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हरिहरेश्वर:

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर में श्रीवर्धन तालुका से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत पर्यटकों की स्कॉर्पियो कार ने एक महिला को कुचल दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला एक विवाद से जुड़ा है. यह विवाद तब समय शुरू हुआ नशे में धुत्त इन पर्यटकों को लॉज में कमरे देने से मना कर दिया गया. इसके बाद मारपीट की घटना हुई और पर्यटकों ने वहां से भागने के क्रम में एक महिला को अपनी कार से रौंद दिया, जिसकी मौत हो गई. पर्यटक पुणे के पिंपरी चिंचवड़ का रहने वाले हैं, जिसमें से एक नगरसेवक का बेटा भी शामिल है.

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1:30 बजे, पर्यटक स्कॉर्पियो से कमरा लेने के लिए ममता होम स्टे पहुंचे थे. पर्यटकों ने श्री अभि धामनस्कर के लॉज में जाकर कमरे की मांग की. लेकिन, पर्यटक के अत्यधिक नशे में होने के कारण धामनस्कर नामक शख्स ने उन्हें कमरा देने से इनकार कर दिया और कहीं और चले जाने का आग्रह किया. इस पर गुस्साए पर्यटकों ने धामनस्कर की पिटाई कर दी. इसी दौरान भागते समय, पर्यटकों ने धामनस्कर की बहन ज्योति (34 वर्ष) को स्कॉर्पियो से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत सतर्कता बरती और उनमें से एक पर्यटक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सभी पर्यटक पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के निवासी थे. वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए. रविवार सुबह श्रीवर्धन पुलिस ने और दो पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है, यानी कुल तीन आरोपियों को पकड़ा गया है.

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने बताया कि पर्यटकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और पर्यटकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article