गढ़चिरौली:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिले में हुई एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराने के लिए सोमवार को गढ़चिरौली पुलिस और उसकी विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 की सराहना की. प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी, उसके सहयोगी वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत को रविवार को केदमारा जंगल में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया.
प्रशासन और संयुक्त कार्यबल के लिए एक-एक नए भवन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस को नक्सलियों को खत्म करने के साथ-साथ गैरकानूनी आंदोलन में भर्ती को रोकने में सफलता मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
- कर्नाटक चुनाव में भ्रष्टाचार नहीं, बेरोजगारी है सबसे बड़ा मुद्दा : NDTV-CSDS सर्वे
- NDTV-CSDS सर्वे: केंद्र और राज्य में BJP सरकार से कितने संतुष्ट हैं कर्नाटक के लोग?
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई और ज़हरीली, कई जगहों पर AQI पहुंचा 500 पार | Breaking News














