महाराष्ट्र संकट : एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी तक हमे बीजेपी से कोई प्रपोजल नहीं मिला है, पढ़ें 10 बड़ी बातें

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच तेजी से बढ़ रहे घटनाक्रम में विधानसभा भंग होने के आसार बढ़ गए हैं. वहीं आज उद्धव ठाकरे के आवास पर शाम 5 बजे सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. उद्धव ठाकरे का अगला कदम क्या होगा, क्या ठाकरे पद से इस्तीफा देंगे या विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे, इन सारे मुद्दों पर बैठक में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

एकनाथ के बागी तेवर से मुश्किल में उद्धव सरकार

मुंबई:

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच तेजी से बढ़ रहे घटनाक्रम में विधानसभा भंग होने के आसार बढ़ गए हैं. वहीं आज उद्धव ठाकरे के आवास पर शाम 5 बजे सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. उद्धव ठाकरे का अगला कदम क्या होगा, क्या ठाकरे पद से इस्तीफा देंगे या विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे, इन सारे मुद्दों पर बैठक में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले शिवसेना के बागी नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत से असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे, जहां उन्होंने दावा किया कि इनके साथ सेना के 40 विधायकों समेत कुल 46 विधायक हैं.

  1. बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी तक हमे बीजेपी की तरफ से कोई प्रपोजल नहीं मिला है.
  2. बागी नेताओं ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को भी लिखी चिट्ठी. बागी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में इन 34 विधायकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखी है. ऐसे में महाराष्ट्र का सियासी संकट लंबा खिंचता दिख रहा है. 
  3. महाराष्‍ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है. शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से आज शाम को बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक को "अवैध" बताया है.
  4. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि शरद पवार से बात हुई है. एनसीपी और कांग्रेस MVA के साथ हैं.  क्या  शिवसेना के बागी विधायक वापस आयेंगे? इस पर कमलनाथ ने कहा ये मैं कैसे बता सकता हूं ये उद्धव ठाकरे बताएंगे. क्या बागी शिवसेना विधायको को लाने में कांग्रेस एनसीपी मदद करेगी? कमलनाथ ने कहा जो कुछ बन सकता है, कर रहे हैं. इसके पहले कमलनाथ ने कहा कि उद्धव ठाकरे को भरोसा है कि कुछ  विधायक वापस आएंगे ये शिवाजी महाराज का राज्य है. बीजेपी पैसे का इस्तेमाल कर प्रलोभन की राजनीति कर रही है. 
  5.  महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं. विधायक नितिन देशमुख ने दावा किया है कि उनका "अपहरण" किया गया था और गुजरात के सूरत ले जाया गया था. जहां से वे भाग आए हैं. बता दें कि पहले माना जा रहा था कि वे शिवसेना के बागी नेताओं में से एक हैं. हालांकि अब नितिन देशमुख ने साफ किया है कि वे उद्धव ठाकरे के साथ हैं.
  6. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक ‘रैपिड एंटीजन' जांच रिपोर्ट में उद्धव ठाकरे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उद्धव ठाकरे ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया.
  7. Advertisement
  8. गुवाहाटी एयरपोर्ट से निकलते समय एकनाथ शिंदे ने कहा है कि शिवसेना छोड़ा नहीं है, बालासाहेब का हिंदुत्व आगे बढ़ाएंगे. जबकि एक विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा मजाकिया लहजे में कहा बिरयानी खाने आए हैं. तो गृहराज्यमंत्री शंभू राजे ने  कहा है जय महाराष्ट्र. शिंदे ने अपने साथ शिवसेना के 40 और निर्दलीय 6 विधायकों के साथ होने का दावा किया है.
  9. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार शाम को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने की संभावना तलाश रही है. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, 'सत्ता के आसानी से हस्तांतरण हमारी प्राथमिकता है.'
  10. Advertisement
  11. महाराष्‍ट्र के मंत्री और कांग्रेस  नेता नितिन राउत ने कहा है कि राज्‍य सरकार को अस्थिर करने की बीजेपी की कोशिश सफल नहीं होगी. एएनआई के अनुसार राउत ने कहा,, विपक्ष शासित राज्‍यों में सरकार को गिराने की कोशिश करना बीजेपी के स्‍वभाव में है.
  12. महाराष्‍ट्र के सियासी हालात को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "हमारे दो लोग वहां (सूरत) गए और एकनाथ शिंदे से बात की. वे हमारे पुराने दोस्‍त हैं. हर कोई जानता है कि हमने बीजेपी का साथ क्‍यों छोड़ा और एकनाथ शिंदे भी इसके गवाह हैं."
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article