"शिवसेना के गद्दार" : NCP की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ गुवाहाटी में लगाए पोस्टर

गुवाहाटी में जिस होटल में बाग़ी विधायक ठहरे हुए हैं, वहां की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NCP की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ गुवाहाटी में लगाए पोस्टर
गुवाहाटी:

महाराष्ट्र में चल रही सत्ता की उथल-पुथल के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा संगठन राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस और विद्यार्थी कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. एनवाईसी ने गुवाहटी में रेडिसन ब्लू होटल के बाहर देर रात बागी शिवसेना के मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ विरोध में पोस्टर लगाए हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार में एनसीपी सबसे मजबूत धड़ा है और उसके मुखिया शरद पवार खुल कर उद्धव ठाकरे के समर्थन मे खड़े हैं. वहीं, शिवसेना सरकार को संकट में लाने वाले सभी बागी विधायक इस वक्त असम की राजधानी गुवाहटी के रेडिसन ब्लू होटल में रुके हुए हैं.

राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की ओर से लगाए गए पोस्टर में शिवसेना के बागी विधायकों को निशाना बनाया गया है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है, ' रेडिशन ब्लू के बिल से नहीं, महाराष्ट्र की वीर भूमि में आकर बात होगी. शिव सेना के गद्दार. राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस. 

इस पूरे मामले पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा कि मैं वहां पर मौजूद नहीं था. ऐसी जानकारी मिली है कि असम के हमारे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर विरोध किया है. ये विरोध जायज है. बागी विधायक चलती हुई महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं. ये शिवसेना का आंतरिक मसला है, लेकिन इस प्रकरण में महाराष्ट्र की जनता का बहुत नुकसान हो रहा है. सारे विकास के काम प्रभावित हो रहे हैं. सरकार को अस्थिर करके मराठी जनता को धोखा देने वाले जनप्रतिनिधियों को मुंबई से लेकर गुवाहटी तक हर स्तर पर विरोध का सामना करना ही पड़ेगा.

Advertisement

बता दें कि गुवाहाटी में जिस होटल में बाग़ी विधायक ठहरे हुए हैं, वहां की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे के कैम्प ने गुवाहाटी में होटल की बुकिंग को 5 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-उद्धव ठाकरे कैंप से दो और विधायक पहुंचे गुवाहाटी - सूत्र

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article