Maharashtra Crisis : बागी 9 मंत्रियों से CM उद्धव ठाकरे ने छीना विभाग, पढ़ें- किसे मिला कौन सा विभाग?

विभाग छीनने के साथ ही उसे अन्य मंत्री को आवंटित भी कर दिया है. इस संबंध में सरकार की ओर से कहा गया है कि 'जनता के हित के काम ना रुके' इसलिए मंत्रीयों के खातों के बंटवारे में बदलाव किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई:

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा एक्शन लिया है. सोमवार को उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत वैसे सभी मंत्रियों से विभाग छीन ली, जिन्होंने पार्टी से बगावत की है. वहीं, विभाग छीनने के साथ ही उसे अन्य मंत्री को आवंटित भी कर दिया है. इस संबंध में सरकार की ओर से कहा गया है कि 'जनता के हित के काम ना रुके' इसलिए मंत्रीयों के खातों के बंटवारे में बदलाव किया गया है. 

मिली जानकारी अनुसार एकनाथ शिंदे का शहरी विकास, लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) विभाग सुभाष देसाई को, गुलाबराव रघुनाथ पाटिल का जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग अनिल दत्तात्रेय परब, दादाजी दगडू भूसे का कृषि और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग और संदीपन आसाराम भुमारे (रोजगार) को दिया गया है. वहीं, बागवानी विभाग आदित्य ठाकरे व उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, उदय सामंत को मिला है. 

राज्य मंत्री के विभागों में फेरबदल:

- शंभुराजे देसाई गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) का जिम्मा संजय बांसोड़े को दिया गया.

- विश्वजीत कदम को वित्त, नियोजन, कौशल्य विकास और उद्यमिता विभाग का जिम्मा मिला.

- सतेज पाटिल को स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट दिया है. 

- प्रजक्त तानपुरे को मेडिकल एजुकेशन और टेक्सटाइल विभाग मिला है.

- अदिति तटकरे को सांस्कृतिक कार्य विभाग मिला है. 

- संजय बांसोडे को महिला एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा मिला है.

- दत्तात्रय भरने को OBC वेलफेयर विभाग मिला है. 

बता दें कि अब्दुल सत्तार का तीन मंत्रालय प्राजक्त तनपुरे, सतेज पाटिल और अदिति तटकरे को सौंपा गया. ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के चार मंत्रालय अदिती तटकरे, सतेज पाटिल, संजय बनसोडे, दत्तात्रय भरणे को सौंपा गया. शंभूराजे देसाई के तीन मंत्रालय संजय बनसोडे, सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम को सौंपे गए. वहीं, राजेंद्र यड्रावरकर के 4 मंत्रालय विश्वजीत कदम, प्राजक्त तनपुरे,सतेज पाटिल, अदिती ठाकरे को सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें -

"बाल ठाकरे की शिव सेना ऐसा कैसे कर सकती है? पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे का सवाल
'UP चुनाव के नतीजों से साफ जाहिर होता है...' : असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Topics mentioned in this article