'बेड दे दो या मार दो' : महाराष्ट्र में कोरोना से जूझ रहे मरीज के बेटे ने लगाई गुहार

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अस्पतालों में बेड नहीं हैं. सागर किशोर नाहरशेतिवार नाम के शख्स ने एक दिन में महाराष्ट्र और तेलंगाना- दो राज्यों के बीच इलाज के लिए कई चक्कर लगाए. इलाज के अभाव में अपने बीमार पिता का कष्ट देख रहे शख्स ने कहा कि उनके पिता को 'किसी अस्पताल में बेड दिया जाए या इंजेक्शन लगाकर मौत दे दी जाए.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चंद्रपुर के सागर किशोर नाहरशेतिवार ने अपने बीमार पिता को लेकर की अपील.
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना का संकट इतना ज्यादा गंभीर है कि यहां इलाज पाने के लिए कई चक्कर लगाकर थक चुके एक शख्स ने अपने बीमार पिता को लेकर दिल दुखा देने वाली अपील की है. सागर किशोर नाहरशेतिवार एक दिन में महाराष्ट्र और तेलंगाना- दो राज्यों के बीच इलाज के लिए कई चक्कर लगा चुके हैं. इलाज के अभाव में अपने बीमार पिता का कष्ट देख रहे शख्स ने बुधवार को कहा कि उनके पिता को 'किसी अस्पताल में बेड दिया जाए या इंजेक्शन लगाकर मौत दे दी जाए.'

महाराष्ट्र में अचानक कोविड मरीजों के बढ़ने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. मुंबई से 850 किमी दूर चंद्रपुर में सभी अस्पतालों मरीज भर जाने और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के बीच 24 घंटों के लिए सभी अस्पताल बंद कर दिए गए थे. पूरा दिन यहां स्थानीय अस्पताल के बाहर कई एंबुलेंस में बुजुर्ग मरीज इलाज का इंतजार करते हुए दिखाई दिए.

सागर किशोर के पिता भी ऐसे ही एक एंबुलेंस में थे. बेटे ने NDTV से कहा, 'मैं कल दोपहर 3 बजे से घूम रहा हूं. मैं पहले वरोरा अस्पताल गया, वहां से चंद्रपुर वाले अस्पताल में गया. यहां बेड न मिलने पर फिर मैंने प्राइवेट अस्प्तालों के चक्कर लगाए.'

कम संक्रमण वाले COVID-19 मरीज़ों के उपचार के लिए मुंबई के अस्पताल करेंगे 5-स्टार होटलों का इस्तेमाल

वो रात के डेढ़ बजे तेलंगाना गए. उन्होंने बताया कि 'हम भोर में तीन बजे तेलंगाना पहुंचे, लेकिन वहां भी बेड नहीं थे. फिर हम सुबह में वापस आ गए, तबसे यहां इंतजार कर रहे हैं.' इतने घंटों के बाद उनके पिता का ऑक्सीजन भी कम हो रहा था. उन्होंने कहा कि, 'या को आप हमें बेड उपलब्ध कराएं या उन्हें इंजेक्शन देकर मौत दे दें. मैं उन्हें ऐसे घर नहीं ले जा सकता और आपके पास बेड नहीं हैं.'

सोमवार को उसके पिछले एक दिन में चंद्रपुर में कोविड के 850 नए केस सामने आए थे. छह लोगों की मौत हुई थी. यहां कुल एक्टिव केस 6,953 के आसपास हैं. सबसे ज्यादा संकट में घिरे महाराष्ट्र में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाइयों तक की कमी हो गई जबकि यहां कोविड के गंभीर संक्रमण के साथ हजारों मरीज रोज सामने आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला