Maharashtra Covid-19: संक्रमण के 2,876 नए मामले सामने आए, 90 मरीजों की मौत

मुंबई नगर में सबसे अधिक 624 नए मामले दर्ज किए वहीं महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में, मुंबई क्षेत्र में सबसे अधिक 1,110 मामले दर्ज किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Maharashtra Covid-19: संक्रमण के 2,876 नए मामले सामने आए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमण के 2,876 नए मामले सामने आए और 90 मरीजों की मौत हो गई जबकि 2,763 मरीज इस बीमारी से उबर गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में कोविड​​​​-19 के नए मामलों में मामूली वृद्धि हुयी है लेकिन मंगलवार की तुलना में मृतकों की संख्या में खासी वृद्धि हुयी.

मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 2,401 नए मामले सामने आए थे और 39 मरीजों की मौत हुयी थी. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,67,791 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या 1,39,362 हो गई.

राज्य में अब तक 63,91,662 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 33,181 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मुंबई नगर में सबसे अधिक 624 नए मामले दर्ज किए वहीं महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में, मुंबई क्षेत्र में सबसे अधिक 1,110 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पुणे क्षेत्र में 948 मामले सामने आए.

यह भी पढ़ेंः

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MP News: देवास की माता टेकरी पर विधायक के बेटे की दबंगई, पुजारी की पिटाई का आरोप
Topics mentioned in this article