Maharashtra Coronavirus Updates महाराष्ट्र में कोरोना के नए केसों की संख्या लगातार कम हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 29911 नए केस दज किए गए हैं जबकि इस अवधि में 738 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 47,371 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना रिकवरी रेट 91.43% है जबकि मृत्यु दर 1.55% है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 17.09% है. शहरवार बात करें तो पुणे में 24 घंटों में 3,735 केस दर्ज किए गए हैं जबकि 91 लोगों की मौत हुई. अहमदनगर ने 2409 केस और 16 मौते, सोलापुर में 1675 केस और 28 मौतें, नासिक में 1589 केस और 20 मौतें दर्ज हुई हैं.
MP में शव को ठेले पर श्मशान घाट ले जाने को मजबूर हुए परिजन, स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल
महानगर मुंबई में 24 घंटों में 1425 केस रिकॉर्ड हुए जबकि 59 लोगों की कोरोना से जान गई है.इसी तरह नागपुर में 1138 और 36 मौतें, कोल्हापुर में 1070 केस और 52 मौतें, बीड में 978 केस और 47 मौते, ओस्मानाबाद में 728 केस और 23 मौतें, रायगढ़ में 578 केस और 43 मौते जबकि रत्नागिरी में 391 केस और 29 मौतें रिकॉर्ड हुई हैं. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट गिरते हुए 4.84% पर आ गया है. यहा रिकवरी रेट 93% है. मुंबई में बुधवार को 1350 केस दर्ज हुए थे जबकि 57 लोगों की जान गई थी.
बुंदेलखंड:कोरोना को देवी का प्रकोप मानकर भीड़ पहुंची मंदिर, पुलिस-प्रशासन रहा नाकाम, Video
उधर, भारत में भी कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर का पीक खत्म माना जा रहा है. गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,874 की मौत हुई है. हालांकि, ये मामले बुधवार के मामलों से ज्यादा हैं. बुधवार को 2.67 लाख मामले आए थे.
बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत