कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को विश्वास जताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) के नेतृत्व में यह (पार्टी) जोरदार वापसी करेगी. कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने कहा कि पार्टी के शीर्ष पद पर खरगे का चुना जाना एक ऐतिहासिक अवसर है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारी समिति ने खरगे के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर उन्हें बधाई दी.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी एच.के. पाटिल ने कहा कि पार्टी समावेशिता में यकीन रखती है और समाज के सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर देती है.
खरगे को बधाई देने का प्रस्ताव पार्टी के प्रदेश इकाई प्रमुख नाना पटोले ने पेश किया और पार्टी के नेताओं- बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण तथा पृथ्वीराज चव्हाण ने इसका समर्थन किया.
पटोले ने कहा, ‘‘यह (खरगे का कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना) कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति का आरोप लगाने वालों को मुंहतोड़ जवाब है.''
थोराट ने कहा कि विस्तारित कार्यकारी समिति ने भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों को एकजुट करने में सफल हो रही है.
ये भी पढ़ें :
* राहुल गांधी का‘पप्पू' कहकर मजाक उड़ाने वाले गलत साबित, उनका करिश्मा काम कर रहा : शत्रुघ्न सिन्हा
* इस एक्ट्रेस ने की राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की तारीफ, कहा- 'देश की स्थिति को देखते हुए इस तरह....'
* V"CM स्टालिन चुप क्यों हैं?" महिलाओं पर DMK नेता के अमर्यादित टिप्पणी पर बोलीं खुशबू सुंदर
भारत जोड़ों यात्रा के दौरान फर्राटे भरते नजर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी