महाराष्ट्र के संभाजीनगर और पुणे हाईवे पर रात में एक कंटेनर और ट्रैवलर बस के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा संभाजीनगर के धोरेगांव के पास हुआ, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए. इनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कंटेनर और ट्रैवलर बस के बीच इतना भीषण हादसा हुआ है कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है. हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
पुणे पोर्शे हादसा
इन दिनों पुणे में पोर्शे द्वारा बाइक को टक्कर मारने का मामला सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय नाबालिग 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पोर्शे चला रहा था और उसने रात के करीब 2.30 बजे बाइक पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी थी. इस वजह से बाइक सवार युवक और युवती दोनों की ही मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा इस मामले में तुरंत एक्शन लिया गया था लेकिन नाबालिग होने के कारण कोर्ट ने नाबालिग को छोड़ दिया है. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ बालिग की तरह मुकदमा चलाने की अर्जी डाली है.
यह भी पढ़ें :