ठाणे: अंग्रेजी का एक शब्द ठीक से नहीं पढ़ा... टीचर ने 'स्‍कैल' से छात्र की कर दी पिटाई

महाराष्‍ट्र के ठाणे में नाबालिग छात्र की पिटाई करने पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्‍ट्र के ठाणे में नाबालिग छात्र की पिटाई...(AI Image)
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक टीचर ने इस बात को लेकर सात साल के मासूम छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी कि वह अंग्रेजी का एक शब्द ठीक से नहीं पढ़ पाया था. पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना 28 नवंबर को यहां अंबरनाथ इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में हुई. एफआईआर में यह नहीं बताया गया कि छात्र किस कक्षा में पढ़ता है. उम्र से अंदाजा लगाया जाए, तो छात्र दूसरी कक्षा का होगा. 

स्‍केल से पिटाई... पैर और पीठ पर चोट

अंबरनाथ पश्चिम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ पाया, जिसके बाद शिक्षिका को गुस्सा आ गया और उसने कथित तौर पर ‘स्केल' से उसकी पिटाई कर दी, जिससे बच्चे के पैर और पीठ पर चोट आईं. बाद में छात्र ने अपनी मां को बताया, जिन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1) (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

शिक्षा क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया 'टीचर ऐप'

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 'टीचर ऐप' जारी किया. यह ऐप 21वीं सदी की कक्षाओं में शिक्षकों को कौशल से लैस करेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह ऐप देश में शिक्षा क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसे भारती इंटरप्राइजेज के भारती एयरटेल फाउंडेशन ने विकसित किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐप भविष्य की तैयारी और कक्षाओं में छात्रों की सहभागिता बढ़ाने हेतु डिजाइन किया गया हैं. इसके अतिरिक्त, ऐप में लाइव विशेषज्ञ सत्र भी हैं, जो व्यावहारिक कक्षा के लिए रणनीतियां प्रदान करते हैं. शिक्षकों की असाधारण प्रभाव वाली कहानियों को उजागर करके उनका एक समुदाय बनाने का लक्ष्य रखते हैं. ऐप शिक्षा में बदलाव के लिए 12 राज्यों में साझेदारी के साथ तकनीकी नवाचार को जोड़ता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla