महाराष्ट्र : बिल्डर को दिनदहाड़े उसके घर के बाहर गोलियों से भूना, CCTV में कैद वारदात

महाराष्ट्र : एक बिल्डर को दिनदहाड़े उसके घर के बाहर ही बाइकसवार हमलावरों ने गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CCTV में कैद हुई नांदेड़ में बिल्डर संजय बियानी की हत्या की वारदात
नांदेड़:

महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded Builder Murder) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इस घटना में एक बिल्डर को दिनदहाड़े उसके घर के बाहर ही बाइकसवार हमलावरों ने गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. नांदेड़ के बिल्डर डेवलपर संजय बियानी की उनके घर के सामने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक सुबह 11 बजे के करीब बाहर से वापस अपने घर जाने के लिए जैसे ही वो कार से उतरे, मोटरसाइकिल से उनका पीछा कर रहे दो युवकों ने गोली मार दी और फरार हो गए. नांदेड़ पुलिस अधीक्षक प्रमोदकुमार सेवाले ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए SIT बनाई गई है और तलाश की जा रही है.

हालांकि अब तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है औऱ न ही उनकी पहचान हो पाई है. एसपी प्रमोद कुमार शेवाले ने बताया, 'बिल्‍डर संजय बियानी पर आज मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात लोगों द्वारा शारदा नगर में हमला किया गया. हमले के दौरान आठ से 10 गोलियां चलाई गई और बियानी की घटना में मौत हो गई. हमले के पीछे का कारण अभी स्‍पष्‍ट नहीं है. हम जांच कर रहे हैं.'आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान छेड़ा गया है.

- ये भी पढ़ें -

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
* दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
* राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

गोरखपुर हमले के मामले में मुंबई पहुंची यूपी एटीएस की टीम

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Pawan Singh के सामने Khesari Lal की चुनौती ? | Syed Suhail | NDA | INDIA Bloc
Topics mentioned in this article