महाराष्ट्र सरकार ने पेश किया बजट, उद्योगों को विशेष छूट, गरीबों के लिए 5 लाख घर बनाने का वादा

महाराष्ट्र के बजट में इस बार नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को मिलने वाले 50 हजार अनुदान को बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है. साथ ही सभी जिलों में महिला अस्पताल बनाए जाने का वादा बजट में किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र सरकार ने पेश किया बजट (फाइल फोटो)
मुंबई:

कोरोना की सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र (Maharashtra Budget 2022) ने इस साल के बजट में गरीब किसानों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया है. साथ में उद्योग जगत को सहूलियत देने के ऐलान के साथ 3 लाख 30 हजार नौकरी देने का दावा भी किया है. नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को मिलने वाले 50 हजार अनुदान को बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है.

जानें बजट में क्या-क्या ऐलान किए गए हैं...

  • कोंकण और परभणी कृषि विश्वविद्यालय को 50-50 करोड़ की निधि.
  • हवेली में संभाजी राजे महाराज का स्मारक बनाने के लिए  250 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • हिंगोली में बालासाहेब ठाकरे के नाम से कृषि अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा.
  • स्वाथ्य सेवा पर 11 हजार करोड़ की निधि खर्च की जायेगी.
  • सभी जिलों में महिला अस्पताल बनाए जाएंगे.
  • 8 करोड़ खर्च कर 8  कैंसर मोबाइल वैन.
  • अल्पसंख्यक विभाग को 676 करोड़ की व्यवस्था
  • अल्पसंख्यकों के लिए पुलिस भर्ती योजना
  • किन्नरों को स्वतंत्र पहचानपत्र और राशन कार्ड
  • गरीबों के लिए 5 लाख घर बनाने का लक्ष्य
  • स्कूली शिक्षा विभाग के लिए 2354 करोड़ की व्यवस्था
  • आंगनवाड़ी सेविकाओं मानधन में 1100 से 2500 तक की बढ़ोतरी
  • उद्योगों को विशेष छूट दी जाएगी.
  • मुंबई से हैदराबाद बुलेट ट्रेन बनाने का प्रस्ताव
  • आदिवासी विभाग के लिए 11999 करोड़ की निधि
  • गढ़चिरौली में  नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव 
  • राज्य में जलमार्ग के लिए 330 करोड़ की  निधि
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी